कोरोना का ऐसे बार बार रूप बदलकर धोखा देना उड़ा रहा है वेक्सीन तैयार करने वालो की नींद ,शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा

कोरोना का बार-बार लगातार अपना स्वरूप  बदलना वैक्सीन बनाने वालों के लिए चिंता का विषय है। 

कोरोना कहर ने बदल दिये हैं जिंदगी के मायने, नये सच के साथ जीना सीखना होगा

क्योंकि इसका बार-बार स्वरूप बदलने की वजह से ही अब तक कोई कारगर दवा या वैक्सीन नहीं बन पाई है भोपाल  स्थित एम्स में किए जा रहे रिसर्च में कुछ ऐसे ही संकेत दिए गए हैं कोरोना का कहर पूरे विश्व में अभी भी जारी है देसी विदेशी एक्सपर्ट्स वायरस की बनाने में लगे हुए हैं लेकिन अब तक सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई है इसका बड़ा कारण शायद यह है कि कोरोना वायरस हर दिन अपना स्वरूप बदलता जा रहा है। 

coronavirus strain mutation in india icmr plans to study - क्या भारत में कोरोना वायरस स्ट्रेन में हुआ है म्यूटेशन? जानिए क्या है वायरस का रूप बदलना, क्या पड़ता है फर्क

वायरस के म्यूटेशन के कारण एक्सपर्ट्स भी अब सकते में है एक्सपर्ट्स की अब तक की रिसर्च के अनुसार कोरोना को नष्ट करने के लिए तैयार हो रही वायरस की वैक्सीन भी वायरस पर शायद ही काम कर पाए यह खुलासा एम्स भोपाल के निदेशक प्रोफेसर डॉ सरमन  सिंह के नेतृत्व में की गई एक बाय इनफॉर्मैटिक स्टडी में हुआ है। 
वैज्ञानिकों ने किया आगाह, कोरोना का बदला रूप पहले से ज्यादा खतरनाक - lifestyle AajTak

एम्स भोपाल से ही दूसरे देशों के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञों के रिसर्च में सामने आया है कि चीन से जो वायरस फैला था उसका स्वरूप डी 614 जी था उसके बाद अब तक लगभग 86 बार इस वायरस कंप्यूटेशन हो चुका है यानी वायरस 86 से ज्यादा बार अपने स्वरूप को बदल चुका है इस रिसर्च में हर देश के एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया था। 

कोरोना का कहर - uttamhindu

एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर सरवन सिंह का कहना है कि इस मामले पर एम्स भोपाल की टीम ने भी स्टडी की है इस स्टडी के आधार पर यह कहना मुश्किल है कि वायरस के बदले स्वरूप पर प्रभावी होगी इसलिए वायरस के बदलते स्वरूप टेस्ट किया जाना चाहिए लेकिन अब लोगों का और ज्यादा सावधानी की जरूरत है। 

Coronavirus ke bare me : जानलेवा वायरस का नाम क्यों पड़ करॉना -Why corona virus got name corona -

जब तक साइंटिस्ट को लगता है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली गई है तब तक वायरस का स्वरूप ही बदल जाता है विशेषज्ञों के मुताबिक वायरस के म्यूटेशन की रफ्तार इसे  खत्म करने के लिए किए जा रहे उपायों से 3 गुना तेज है जिनोम सीक्वेंसिंग के जरिए यह पता चला है कि वायरस का रूप बदलने के कारण प्लाजमा थेरेपी भी कारगर नहीं हो पाती।

Understand the message of PM and government not to celebrate Holi | पीएम और सरकार के होली न मनाने का संदेश समझें - Dainik Bhaskar

 यह भी कहना मुश्किल है कि जो वेक्सिन  3 महीने बाद आएगी वह इसके बदले हुए स्वरूप असरदार  होगी या नहीं इसलिए सर्वे में भी हार्ड इम्युनिटी  कम लोगों में मिल रही है वायरस व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी भी नहीं बनने दे रहा है।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jE5PQY
कोरोना का ऐसे बार बार रूप बदलकर धोखा देना उड़ा रहा है वेक्सीन तैयार करने वालो की नींद ,शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा कोरोना का ऐसे बार बार रूप बदलकर धोखा देना उड़ा रहा है वेक्सीन तैयार करने वालो की नींद ,शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा Reviewed by N on September 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.