यहां जाने LTE , GSM , CDMA का क्या मतलब होता है

टेक्नोलॉजी और गेजेट्स से जुड़े कई ऐसे शब्द जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती। 

CDMA Technology | CDMA Architecture | Swiftutors.com

इनमें से ज्यादातर शब्द तो हमारे द्वारा रोज इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्टफोन से जुड़े होते हैं ऐसे में हम टेक गाइड की मदद से आपको इन शब्दों के मतलब समझा रहे हैं। 

Gsm png 4 » PNG Image

1 जीएसएम :जीएसएम यह डिजिटल मोबाइल टेलिफोन सिस्टम है जो यूरोप और दुनिया के अन्य भागों में इस्तेमाल की जाती है जीएसएम फोन अनलॉक कर सकते हैं और यह एक कैरियर से दूसरे केरियर में ट्रांसफर हो सकता है 2G सेल्यूलर नेटवर्क कर्मिशियलि जीएसएम स्टैंडर्ड पर लोड हुआ है और इसकी ट्रांसफर स्पीड अधिकतम 50 kbit/s है। 

Wifi - Free computer icons


2 सीडीएमए :सीडीएमए टेक्नोलॉजी बेसिक टेक्नोलॉजी है जो यूएस में ज्यादा इस्तेमाल होती है सीडीएमए अन्य नेटवर्क में इंटरफेस  करता है और इसमें कई एक साथ बात कर सकते हैं जो यह किसी को शेयर करते हो या फ्रिंक्वेंसी शेयर करते है यह अतिरिक्त सिग्नल नॉइस  को कम करने के लिए ज्यादा पावर लेता है जिससे बैटरी लाइफ कम हो जाती है सीडीएमए  हैंडसेट अक्सर एक ही कॅरियर के लिए लॉक  होता है और यह ट्रांसफर नहीं हो सकता। 

The Difference Between 4G and LTE

3 एलटीई :lte 4जी वायरलेस ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी है जिसे थर्ड जनरेशन ने प्रोजेक्ट किया है 4G एलटीइ का मोबाइल फोन और हाई स्पीड डाटा कम्युनिकेशन है 299. Mbit/s और अपलोड स्पीड 75.4 Mbit/s है जो मोबाईल  के इक्विपमेंट केटेगरी  पर आधारित होती है। 

GPS and other common positioning systems | GearBest Blog

4 जीपीएस  :जीपीएस सर्विस एक सेटेलाइट बेस्ड  सर्विस है जो डिवाइस की लोकेशन पोजीशन और स्थान के साथ मौसम की जानकारी देती है इसे सुरक्षा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है जब कोई मुसीबत में हो तो जीपीएस में उस व्यक्ति की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lEXZs4
यहां जाने LTE , GSM , CDMA का क्या मतलब होता है यहां जाने LTE , GSM , CDMA का क्या मतलब होता है Reviewed by N on September 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.