अक्सर कई बार होता है कि लोग फोन पर मांग लेते हैं और जिस काम के लिए फोन लेते हैं उसे छोड़कर दूसरी चीजों को देखने लगते हैं।

ऐसे में अगर किसी को फोन देते वक्त यह डर बना रहता है की कोई आपका पर्सनल डाटा ना देख ले या फिर कोई किसी किसी के हाथ आपका निजी डेटा ना लग जाए तब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति को बिंदास होकर फोन दे सकेंगे आपकी फोटो वीडियो ना सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप जो ऐप खोल कर देंगे दूसरा यूज़र उसके अलावा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएगा अगर वह देखने की कोशिश करता है तो तमाम कोशिशें करने के बाद भी नहीं देख पाएगा आज हम आपको एक ट्रिक बताते हैं जिससे आप अपने फोन को दूसरों को खंगालने से रोक सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी पर क्लिक करें सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन देखें कुछ फोन्स में स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन, Others Security Settings में जाकर ढूंढा जा सकता है स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन ढूंढ कर उसे ऑन कर दें साथ ही लॉक द डिवाइस मैन स्क्रीन पिनिंग इज कैंसिल दिया आस्क फॉर पेटर्न फॉर रनिंग ऑप्शन भी ऑन कर दें।

इसके बाद रिसेट बटन को क्लिक कर जिस ऐप को आप देखना चाहते हैं उसके आइकन पर या उसके सेटिंग पर सेटिंग पर क्लिक करें क्लिक करते ही 'पिन दिस ऐप 'का ऑप्शन सामने आएंगे और उस पर क्लिक करें पिन पर क्लिक करते ही स्क्रीन लॉक का मैसेज दिखाई देगा इसका मतलब है कि इस एप उसे इसके अलावा अन्य व्यक्ति कुछ और नहीं कर पाएगा।

बैक मेंन्यू समेत सभी बटन इन-एक्टिव हो जाएंगे इस स्थिति में अगर कोई कॉल आता है तो वह स्क्रीन पर ही बजता रहेगा यूजर उसे रिसीव नहीं कर पाएगा अगर फोन लॉक भी करता है तो अनलॉक करने पर वापस उसे वही स्क्रीन दिखाई देगी इसी स्क्रीन सेटिंग से बाहर निकलने के लिए यूजर रिसेट बटन और बैक बटन दोनों को एक साथ दबाएं ऐसे करने से फोन लॉक स्क्रीन पर चला जाएगा उसके बाद यूजर पैटर्न पासवर्ड पिन कोड डालकर फोन अनलॉक करेगा ऐसा करने से फोन वापस मैन स्क्रीन पर चला जाएगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QN7k2U
कोई भी अब छुपकर नहीं देखा पायेगा आपके फोन की फोटोज और वीडियो ,बस करे ले ये एक ट्रिक
Reviewed by N
on
September 02, 2020
Rating:

No comments: