स्टील का गिलास पटाखे पर रखकर बच्चा फोड़ रहा था पटाखे ,लेकिन इस एक गलती ने ले ली जान

उत्तर पश्चिम दिल्ली में एक पटाखे के फटने से 9 साल के लड़के की मौत हो गई। 


लड़के ने पटाखे को स्टील के गिलास से ढक दिया था पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि बच्चे की पहचान दूसरी कक्षा के छात्र प्रिंस के रूप में हुई है एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के ने एक पटाखा लिया और उसमें आग लगाने के बाद उस पर स्टील का एक गिलास रख दिया जब पटाखा फट गया तो स्टील के गिलास का एक हिस्सा उसके शरीर में धंस गया और उसकी मौत हो गई। 


पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है जानकारी के मुताबिक मामला अलीपुर के बख्तावरपुर इलाके का है  मृतक प्रिंस राज अपने माता पिता के साथ ओम कॉलोनी में रहता था उसके पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं जबकि मां खेतों में काम करती है प्रिंस शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था वहीं इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चे ने  पटाखा कहां से लिया था पुलिस बच्चे के दोस्तों से पता कर रही है और दुकानदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों में गलत तरीके से पटाखों की बिक्री हो रही है। 


स्थानीय थाना पुलिस ने कहा कि बुधवार को प्रिंस के माता पिता अपने अपने काम पर चले गए तभी इलाके की किसी दुकान से प्रिंस पटाखा खरीद लाया और दोस्तों के साथ खाली पड़े प्लॉट में चला गया इसके बाद वहां पटाखा फोड़ने लगा उसके उसने स्टील के गिलास को पटाखे  के ऊपर रख दिया था पटाखे नहीं फूटने के कारण जब पटाखा देखने गया अचानक पटाखा  फूट गया तब गिलास  के टुकड़े उसके शरीर में घुस गए जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38aoFgf
स्टील का गिलास पटाखे पर रखकर बच्चा फोड़ रहा था पटाखे ,लेकिन इस एक गलती ने ले ली जान स्टील का गिलास पटाखे पर रखकर बच्चा फोड़ रहा था पटाखे ,लेकिन इस एक गलती ने ले ली जान Reviewed by N on October 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.