भारतीय सेना ने किया खुद का मेसेजिंग एप लॉन्च ,यहां जाने क्या देगा वो व्हाट्सएप को टक्कर

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय सेना ने सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट नामक एक सुरक्षित मैसेंजर एप्लीकेशन विकसित और लॉन्च की है। 


जो एंड टू एंड सिक्योर वॉइस ,टेक्स्ट और वीडियो कॉलिंग सेवाओं की सुविधा देता है फिलहाल यह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है सेना का यह देसी मैसेजिंग एप  व्हाट्सएप की तरह काम करता है। 


रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह मॉडल व्यावसायिक रूप से उपलब्ध मैसेजिंग एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सएप ,टेलीग्राम ,SAMVAD और GIMSके समान है और एंड टू  एंड इंक्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है SAI लोकल इन हॉउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है जिसमें आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया जा सकता है। 


रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस एप्लीकेशन CERT से संबद्ध ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप द्वारा वीटो किया गया है और बौद्धिक संपदा अधिकार पाने एनआईसी पर होस्टिंग और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी जारी है। 


मंत्रालय के बयान के मुताबिक SAI को पूरे भारत में सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा ताकि मैसेजिंग की सुरक्षित सर्विस मिल सके रक्षा मंत्री ने ऐप की कार्य क्षमता की समीक्षा करने के बाद कर्नल साईं शंकर को उनके कौशल और एप्लीकेशन डाउनलोड करने पर बधाई दी और उनके काम की सराहना की। 


   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mDvASR
भारतीय सेना ने किया खुद का मेसेजिंग एप लॉन्च ,यहां जाने क्या देगा वो व्हाट्सएप को टक्कर भारतीय सेना ने किया खुद का मेसेजिंग एप लॉन्च ,यहां जाने क्या देगा वो व्हाट्सएप को टक्कर Reviewed by N on October 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.