Honor 10X lite फोन हुआ लॉन्च ,इन शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा केवल इतनी कीमत में

HONOUR ने अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 10X lite लॉन्च कर दिया है।


यह फोन 5000 एमएच  बैटरी, 48 मेगापिक्सल कैमरे जैसे फीचर से लैस है साथ ही आपको बता दें कि नए Honor 10X Lite में गूगल मोबाइल सर्विस नहीं दी जाती है हम आपको ऑनर के इस नए फोन की कीमत और इसके फुल फीचर्स के बारे में बताते हैं। 


किमत की बात करें तो सबसे पहले जान लें कि इस फोन को सऊदी अरब में लांच किया गया है और इसकी कीमत से कीमत SAR 799  यानी कि भारत की कीमत के हिसाब से ₹15900 है हॉनर 10x लाइट में 6 .67 इंच फुलएचडी  प्लस डिस्पले दिया गया है जिसका रेगुलेशन 1080  * 200 पिक्सल  है फोन में आगे की तरफ फ्रंट कैमरे के लिए होल पंच कंट आउट दिया गया है फोन का डिस्प्ले काफी पतले बेजल के साथ आता है जिससे फोन और भी खूबसूरत लगता है। 


 फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशों 90.3परसेंट  है फोन में 4GB रैम प्लस 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512gb तक बढ़ाया जा सकता है हॉनर 10 लाइट में ऑक्टा कोर किरिन प्रोसेसर दिया गया है हालांकि कंपनी ने प्रोडक्ट पेज पर प्रोसेसर का नाम लिस्ट नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि उनके इस फोन में ग्रीन हाई सिलिकॉन सेट दिया गया है।
 

 कैमरे की बात करे तो हॉनर 10 लाइट में रियल पर क्वॉड कैमरा सेटअप है फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल होल-पंच कैमरा दिया गया है पावर के लिए एमएच  5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22 . 5 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है कंपनी का दावा है कि डिवाइस सिर्फ 30 मिनट में 46 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31Zf8EI
Honor 10X lite फोन हुआ लॉन्च ,इन शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा केवल इतनी कीमत में Honor 10X lite फोन हुआ लॉन्च ,इन शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा केवल इतनी कीमत में Reviewed by N on October 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.