नाबालिग से पुलिस ने रुकवाई शादी तो नाराज दूल्हा ले भागा 12 साल की साली को ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शुक्रवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग की शादी रुकवा देने पर उन्होंने बांध दूल्हे ने 12 साल की लड़की की शादी का अपहरण कर लिया। 


बाद में पुलिस ने अपहृत नाबालिग को तो ढूंढ निकाला लेकिन दूल्हा  फरार है घटना कुछ यूं है कि मुरैना जिले की पोरसा तहसील के गांव बुधपुरा में 36 पुत्र रामप्रकाश सखबार की 14 वर्ष 7 महीने की बेटी की शादी शोपुर जिले के विजयपुर निवासी  विनोद सखवार से तय हुई थी गुरुवार की रात सतीश के घर बारात आ गई इसी बीच प्रशासन को किसी ने नाबालिग किशोरी की शादी होने की सूचना दी थी मुरैना से तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चाइल्डलाइन की टीम पोरसा थाना पुलिस के साथ गांव पहुंची और विवाह को रुकवा दिया। 


पुलिस टीम नाबालिक दुल्हन को वन स्टॉप सेंटर ले गई जबकि माता पिता को समझाइश देने मुरैना ले जाया गया अचानक विवाह रुक जाने पर दूल्हे ने इसे अपना अपमान समझ लिया क्योंकि यह रिश्ता दुल्हन की रिश्ते में मौसेरी बहन गुनिया पुर गांव निवासी शकुंतला सुखवाल ने करवाया था इसलिए दूल्हे ने शकुंतला के साथ मिलकर दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर लिया। 


दूल्हा विनोद और शकुंतला सखवार की योजना थी कि दुल्हन को पुलिस ले गई है इसलिए वे दूल्हे का विवाह उसकी छोटी बहन से कर दें अपहरण की सूचना मिलते ही पोरसा थाने में दूल्हा विनोद एवं शकुंतला सखवार पर अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई करीब 5 घंटे में पुलिस ने पोरसा के ही एक घर में 12 साल की  अपह्रत लड़की  एवं आरोपी शकुंतला को ढूंढ निकाला और दूल्हा  वहां से फरार हो गया पदमपुरा में नाबालिग की शादी रुकवा कर उसके माता-पिता को काउंसलिंग के लिए लाए थे इसी बीच दूल्हा विनोद  व शकुंतला सखबार नाबालिग दुल्हन की 12 वर्षीय छोटी बहन का अपहरण कर ले गए थे उसे ढूंढ लिया है दूल्हा व शकुंतला पर एफआइआर दर्ज की गई है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a5eD0w
नाबालिग से पुलिस ने रुकवाई शादी तो नाराज दूल्हा ले भागा 12 साल की साली को ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा नाबालिग से पुलिस ने रुकवाई शादी तो नाराज दूल्हा ले भागा 12 साल की साली को ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा Reviewed by N on December 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.