व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम क्या फेसबुक के हाथ से निकल जायेंगे ,यहां जाने क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया जायंट फेसबुक अपनी व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम बेचने को मजबूर हो सकता है। 


दरअसल फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन और अमेरिका के 48 राज्यों ने फेसबुक इंक के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसके बाद फेसबुक को व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम को बेचने पड़ सकते हैं। 


हाल ही में की गई शिकायतों में फेसबुक पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को खरीदने का आरोप लगाया गया है इसमें 2012 में इंस्टाग्राम के पिछले अधिग्रहण और 2014 में मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के खरीदने पर विशेष जोर दिया गया है सेंट्रल और स्टेट रेगुलेटर ने कहा कि यह अधिग्रहण निरस्त होना चाहिए एक एक लंबी कानूनी चुनौती पेश कर सकता है क्योंकि एफटीसी ने कुछ साल पहले इस डील को मंजूरी दे दी थी वहीं 46 राज्य और वॉशिगठन के गठबंधन की तरफ से न्यूयॉर्क के अटार्नी जनरल लेटिसिया जेम्स ने कहा लगभग एक दशक के लिए फेसबुक ने अपने डोमिनेंस और मोनोपोली पावर का उपयोग छोटे प्रतिनिधियों को खत्म करने के लिए किया है। 


जेम्स ने कहा कि कंपनी ने प्रतिनिधियों का अधिग्रहण किया इससे पहले कि कंपनी के डोमिनेंस का खतरा पैदा कर सके आपको बता दें कि इससे पहले यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने अक्टूबर में गूगल पर भी केस दर्ज किया था इसमें गूगल पर पूरे ऑनलाइन सर्च और एडवर्टाइजमेंट मार्केट पर अधिग्रहण करने के आरोप लगाए। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W7Dmcv
व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम क्या फेसबुक के हाथ से निकल जायेंगे ,यहां जाने क्या है पूरा मामला व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम क्या फेसबुक के हाथ से निकल जायेंगे ,यहां जाने क्या है पूरा मामला Reviewed by N on December 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.