फ्लोरिडा में क्रिसमस पर के मोके पर हो सकती छिपकलियों की बारिश ,प्रसाशन ने लोगो से बाहर ना निकलने की गुजारिश

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले लोगों पर एक अजीब संकट आ गया है। 


 फ्लोरिडा प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोई भी इंसान घर से बाहर ना निकले क्योंकि छिपकली  ' इगुआना'  की बारिश हो सकती है दरअसल  क्रिसमस पर तापमान काफी कम  रहने की वजह से 'इगुआना' जम पेड़ो से गिरने लगती हालांकि इसके बावजूद वह इस स्थिति में होती है कि किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है। 


यही वजह है कि प्रशासन को इस बारे में चेतावनी जारी करनी पड़ी  मियामी के नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक क्रिसमस के दिन और सप्ताह के आखिरी दिनों में सनसाइन  स्टेटफ्लो फ्लोरिडा में इगुआना छिपकली के लिए खतरनाक स्थिति हो सकती है क्योंकि तापमान के -30 से 40 डिग्री पहुंचने की संभावना है और आपको बता दें की इगुआना  अधिक ठंड बर्दास्त नहीं सकती। 


तापमान के ज्यादा चले नीचे ज्यादा चले जाने से वह पूरी तरह से जम जाती है और पेड़ों से गिरने लगती है यह नजारा छिपकली की बारिश जैसा दिखाई देता है प्रशासन ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है किइगुआना  भले ही मरी हुई जैसी लगती है लेकिन जमने  के बाद भी वह जीवित रहती है और नुकसान पहुंचा सकती है इसके अलावा इगुआना का आकार भी परेशानी की वजह बन सकता है एक व्यस्क लंबाई की 5 फीट तक हो सकती है और इसका वजन 20 पाउंड तक  हो सकता है इतनी ऊंचाई से अगर वो किसी पर गिरेगी तो उसे काफी चोट आ सकती है इसलिए बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3rrDzFM
फ्लोरिडा में क्रिसमस पर के मोके पर हो सकती छिपकलियों की बारिश ,प्रसाशन ने लोगो से बाहर ना निकलने की गुजारिश फ्लोरिडा में क्रिसमस पर के मोके पर हो सकती छिपकलियों की बारिश ,प्रसाशन ने लोगो से बाहर ना निकलने की गुजारिश Reviewed by N on December 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.