पिता को डॉक्टर ने किया मना ट्रेक्टर चलाने से तो किसान के बेटे ने बना डाला ड्राइवर लेस ट्रेक्टर ,यहां देखे कैसे काम करता है ट्रेक्टर
इस समय पूरी दुनिया में बिना ड्राइवर के कार बनाने की कोशिश हो रही है तब इंडिया में रिमोट से चलने वाले ट्रैक्टर खेती भी करने लग गए।
ये सुनने में भले ही आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह कारनामा 12वीं पास की लड़के ने कर दिखाया राजस्थान के बाँरा जिले में एक किसान परिवार में जन्मे योगेश नागर ने यह कारनामा दिखाया है जिसको किसी को उम्मीद भी नहीं थी योगेश ने अपने पिता की परेशानी को देखते हुए ड्राइवरलेस ट्रैक्टर बना डाला।
इस ड्राइवरलेस ट्रैक्टर को रिमोट कंट्रोल से पूरे खेत कीजुताई की जा सकती है इसकी खासियत यह है कि से 1 किलोमीटर दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है जैसे ही ट्रैक्टर के सामने कोई आता है तो इसमें लगे सेंसर एक्टिव हो जाते हैं और इसमें अपने आप ब्रेक लग जाते हैं योगेश ने यह कारनामा बीएससी फर्स्ट ईयर में ही कर दिखाया।
योगेश ने बताया कि उनके पिता रामबाबू नागर खेती करते हैं और उनके पास 15 बीघा खेती के लिए ट्रैक्टर है ट्रैक्टर चलाने के दौरान पिता के पेट में दर्द होता था डॉक्टरों को दिखाया तो उनका कहना था कि आंतों में खिंचाव है और वह कभी ट्रैक्टर ना चलाएं परेशानी को देख कर योगेश गांव आए औरदो महीने तक ट्रैक्टर चलाने के बाद योगेश के दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने ट्रैक्टर को ड्राइवर लेस बनाने की सोची।
जब योगेश ने इस बारे में अपने पिता को बताया तो शुरुआत में तो उनको यकीन नहीं हुआ इसके बाद उन्होंने योगेश को ₹2000 की मदद करके सैंपल बनाने को कहा पिता ने पिता से ₹2000 लेने के बाद योगेश ने कुछ सामान पर खरीदे और अपने पिता को सैंपल बना कर दिखा दिया फिर योगेश को पिता को यह विश्वास नहीं हुआ क्या ऐसा हो सकता है और जब योगेश ने अपने बनाए रिमोट से ट्रैक्टर को थोड़ा आगे पीछे मूव करके दिखाया तब पिता को यकीन हुआ है कि उनका बेटा कुछ कर सकता है।
योगेश के सपने को पूरा करने के लिए योगेश के पिता ने ₹50000 किसी से उधार लिए और फिर उन पैसों से योगेश ने सभी जरूरी सामान खरीदे और 2 महीने में ही योगेश ने एक ऐसा रिमोट तैयार कर लिया जिससे ट्रैक्टर को बिना ड्राइवर के चलाया जा सके योगेश का यह रिमोट सेटेलाइट के जरिए ट्रांसमीटर से कनेक्टनेट होता है अब योगेश को इस तरह के कई रिमोट बनाने का ऑर्डर मिला है और उनके पास 60 से ज्यादा रिमोट बनाने का ऑर्डर आया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2M7Qahm
पिता को डॉक्टर ने किया मना ट्रेक्टर चलाने से तो किसान के बेटे ने बना डाला ड्राइवर लेस ट्रेक्टर ,यहां देखे कैसे काम करता है ट्रेक्टर
Reviewed by N
on
December 25, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 25, 2020
Rating:










No comments: