कोरोना संक्रमण फैलने के साधनों को लेकर अभी वैज्ञानिकों में मतभेद है।
हालांकि चीन ने आपको कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए एयरलाइंस में कर्मचारियों खासकर क्रु मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है इन नई गाइडलाइंस में एयर होस्टेस और अन्य क्रु मेंबर्स को फ्लाइट के दौरान टॉयलेट इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है चीन के सिविल एविएशन रेगुलेटर ने इसके बदले उन्हें डाइपर इस्तेमाल करने के लिए कहा है एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन की टॉयलेट की गाइडलाइंस की है खासतौर पर उनके लिए है जहां हर 10 लाख लोगों पर 500 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं।
डायपर को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की लिस्ट में शामिल किया है सिर्फ केबिन क्रु को डायपर पहनने के लिए कहा गया है प्लेन की सभी ग्रुप मेंबर्स को मास्क डबल लेयर वाली ,डिस्पोजल मेडिकल रबर ग्लव्स ,चश्मे , डिस्पोजल कपड़े और शू कवर पहनने की सलाह दी गई है गाइडलाइंस के मुताबिक प्लेन की केबिन एरिया से संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं इसी को नजर रखकर अब चीन ने प्लेन में सफर को सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया है।
इस बात का ध्यान रखा है कि कॉकपिट में बैठे लोग संक्रमित नहीं हो सकते केबिन एरिया को बफर जोन बनाने की सलाह दी गई है इसे साफ सुथरा रखने और पर्दा लगा कर इसे क्वॉरेंटाइन एरिया में बदलने के लिए कहा गया है ऐसा प्लेन पर सवार दूसरे यात्रियों से संक्रमण तक पहुंचने से रोकने के लिए किया जाएगा प्लेन की आखिरी 3 सीटों को भी पर्दे लगाकर अलग किया जाएगा इसे भी इमरजेंसी क्वारंटाइन एरिया में बदला जाएगा महामारी से चीन की मार्केट पर असर पड़ा है माना जाता है कि वह हाल में ही सबसे पहले संक्रमण के मामले सामने आए इसके बाद यह दूसरे दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैल गया।
Chinese flight attendants are advised to wear nappies during flights to avoid contracting COVID-19 in the toilet https://t.co/3VE4CbuT1f
— Daily Mail Online (@MailOnline) December 10, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3m56qvL
चीनी एयरलाइंस में प्लेन के क्रू मेंबर्स को दी डायपर पहनने के दिए आदेश,ये सब कोरोना रोकने का प्लान
Reviewed by N
on
December 11, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 11, 2020
Rating:



No comments: