कभी दरवाजे तोड़ने वाले दया आज क्या कर रहे है ,जाने

बॉलीवुड एक्टर दयानंद शेट्टी शुक्रवार को अपना की कार्रवाई का 51 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 


दिलजले जॉनी गद्दार रनवे  और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके दयानंद शेट्टी लोग सबसे ज्यादा पॉपुलर टीवी शो सीआईडी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले इस शो में दया का किरदार निभाया करते थे 1998 में शुरू हुआ यह दयानंद शेट्टी का पहला शो था और उन्होंने साल 2005 तक काम किया। 


शो में दया का दरवाजा तोड़ने वाले अंदाज काफी लोकप्रिय हुआ था और शो के कुछ सबसे यादगार और एंटरटेनिंग में से एक था दया के दरवाजे तोड़ने का सीनदया से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने अब तक कितने दरवाजे CID में तोड़े हैं तो उन्होंने बताया, "इसका तो मैंने कोई रिकॉर्ड नहीं रखा है लेकिन इसे गिनीज बुक में होना चाहिए हूं जब हम लोगो ने शो शुरू किया था तो एक शिक्षण सीक्वेंस बना जिसमें गेट बंद था तो मुझे दरवाजा तोड़ने को कहा गया है ये चीजे जिन लोगों के दिमाग में क्लिक कर गई। 


दरवाजा और भी लोग तोड़ते  हैं फ्रेडी  में दरवाजा तोड़ा है पता नहीं क्यों पब्लिक को दया के दरवाजा तोड़ने वाली सीन अच्छी लगी सीआईडी के बाद गुटर गू ,अदालतों में काम किया है हालांकि दयानन्द के 2019  के बाद से उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं आया है दयानंद शेट्टी की जो फैन  दया के नए प्रोजेक्ट  का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए गुड न्यूज़ है कि वे जल्दी mx प्लेयर की एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में काम करते हुए नजर आ सकते हैं हालांकि इस बात की घोषणा भी होना बाकी है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37So1SG
कभी दरवाजे तोड़ने वाले दया आज क्या कर रहे है ,जाने कभी दरवाजे तोड़ने वाले दया आज क्या कर रहे है ,जाने Reviewed by N on December 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.