दुनिया भर में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
ब्रिटेन में कोरोना की नई स्ट्रेन से सभी लोगों को खौफ में ला दिया है अब पोस्ट कोवीड पीरियड में सामने आए एक और साइड इफेक्ट ने डॉक्टरों को काफी परेशानी में डाल दिया है दिल्ली में कोरोना से ठीक मरीजों में नई बीमारी से पीड़ित होने के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक दिल्ली से अलग चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां पर महिलाओं को कमर दर्द की शिकायत के बाद एम आर आई जांच में पता चला कि उसके पूरे शरीर में पस भर चुका है।
दुनिया में अब तक इस तरह के साथ मामले आए हैं और भारत में पोस्ट कोवीड पीरियड की यह पहली ऐसी घटना है डॉक्टरों को पीड़ित महिला के शरीर में कोरोना की एंटीबॉडी मिली थी कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद सामने आया यह नया लक्षण है हालांकि राहत की बात यह रही कि महिला की 3 सर्जरी हो गई और वह पूरी तरह से ठीक है।
जिले के बजाज नगर की रहने वाली यह महिला लंबे समय से कमर दर्द की समस्या से परेशान थी और जब वह औरंगाबाद के हेडगेवार हॉस्पिटल गई तब उनके पैरों में सूजन थी डॉक्टरों ने m.r.i. करवाई और रिपोर्ट देखकर दंग रह गए दरअसल महिला के पूरे शरीर में गर्दन से लेकर रीड की हड्डी तक यहां तक कि दोनों हाथ और पैर में भी पस भरा हुआ था डॉक्टर ने उसे तुरंत एडमिट किया और सर्जरी से मवाद निकाल कर नई जांच की।
समय रहते हुए उसकी ऑपरेशन से उसकी जान बच गई तीन बार की सर्जरी के प्रोसेसर से महिला के शरीर से आधा लीटर से ज्यादा पस निकला इस महिला को 21 दिसंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KxfH34
कोरोना के साइड इफेक्ट का ये खतरनाक मामला आया सामने ,महिला के पुरे शरीर में जम गयी मवाद
Reviewed by N
on
December 24, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 24, 2020
Rating:




No comments: