इस गाँव के लोगो ने सुखी नदी को भर दिया पानी से ,सुख चुके सारे जलस्रोत हो चुके है लबालब ,कुछ ही समय में हो गयी लोगो की गरीबी दूर

एमपी में स्थित इंदौर के  पास  में पहाड़ी क्षेत्र में बसे 11 गांवों के लोग पिछले कई सालों से जल संकट का सामना कर रहे थे। 


यह संकट केवल एक नदी की वजह से था जो उस क्षेत्र का एकमात्र जल स्रोत है दरअसल ये सुकड़ी नदी सूखी पड़ी थी जिसके कारण यहां के लोग मुसीबतों का सामना कर रहे थे लेकिन 5 साल पहले सभी ने मिलकर सुकड़ी नदी को सदीनारा बनाने का सदानीरा बनाने का संकल्प ले लिया और 20,000 की आबादी में से जिसे जब भी समय मिला है श्रमदान करने पहुंचे और बारी-बारी से इसका काम चलता रहा अब सुकड़ी नदी सदानीरा बन गई और हजारों परिवारों का जीवन गरीबी से बाहर निकल गया साथ ही नदी के जीवित हो जाने से अन्य जल स्रोत भी लबालब हो उठे। 


ग्रामीणों द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में करीब एक लाख छोटे -छोटे गड्ढे खोदकर पानी को रोकने की कवायद शुरू हुई 90छोटे-छोटे बाँधो  का निर्माण हुआ जिसके परिणाम सबके सामने है कभी मुश्किल में केवल एक फसल लेने वाले किसान अब साल में तीन फसल पैदा कर रहे हैं पहाड़ियों में बसे बाईग्राम ,सैंडल ,मंडल ,भेरूघाट, गंजीदा ,लालपुरा, तगड़ीपुरा जैसे  कुल 11 गांव के लोग पीने के पानी के लिए भी तरसते हैं अब नदी को देखकर प्रसन्न होते हैं पहाड़ी क्षेत्र में 3 मीटर गुणा 1 मीटर क्षेत्रफल में करीब एक लाख गड्ढो और नदी पर बनाए गए अनेक बांध की मदद से नदी पूरी तरह से भरी हुई रहती है। 


पूरे क्षेत्र के लिए सुखद परिवर्तन किसी सपने के पूरे होने जैसा है एक ही जगह पर अब  लोग तीन से चार फसलें ले रहे हैं और पशुपालन भी बढ़ गया है  पानी का महत्व समझ में आने के बाद अब ग्रामीण पानी का दुरुपयोग भी नहीं करते और जल की उपलब्धता की वजह से अभी गांव में सब्जी बागवानी भी हो रही है और बड़े शहरों में सप्लाई भी करते हैं ग्रामीणों के अनुसार लॉकडाउन के समय में यहां से सब्जियां बड़े बाजारों तक जाती थी। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aEWsPJ
इस गाँव के लोगो ने सुखी नदी को भर दिया पानी से ,सुख चुके सारे जलस्रोत हो चुके है लबालब ,कुछ ही समय में हो गयी लोगो की गरीबी दूर इस गाँव के लोगो ने सुखी नदी को भर दिया पानी से ,सुख चुके सारे जलस्रोत हो चुके है लबालब ,कुछ ही समय में हो गयी लोगो की गरीबी दूर Reviewed by N on December 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.