एम्स हॉस्पिटल की नर्सो कीहड़ताल पर केंद्र ने जारी कर दिया अपना कड़ा रुख ,ना मानने पर होगी सख्त कार्यवाही

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नर्सों की हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजीव भूषण ने कहा कि एम्स प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट के निशा निर्देश का पालन करें और एम्स के नर्सिंग फंक्शन में कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए और इस तरह की किसी भी गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का सहयोग आपदा प्रबंधन कानून के तहत अपराध की तरह लिया जाएगा और भारतीय दंड संहिता के तहत जिम्मेवार कर्मचारियों और प्रशासनिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


आपको बता दें की  एम्स दिल्ली की नर्सों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया यूनियन के छठे सेंट्रल पे कमीशन को लेकर कुछ मांगे हैं जिनको लेकर नर्से  हड़ताल पर है नर्सो  की हड़ताल का ऐलान करने के बाद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपील करते हुए कहा कि नर्स कर्मचारी हड़ताल पर ना जाएं और काम पर लौट कर महामारी से मुकाबला करें हालांकि डॉक्टर गुलेरिया हड़ताल न करने की अपील का कोई असर नहीं हुआ  शाम को यूनियन की हड़ताल के ऐलान के बाद अस्पताल परिसर में नर्स एकत्रित होकर नारेबाजी करती रही उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। 


 यूनियन के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से हॉस्पिटल में भर्ती किए गए मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है एम्स के निदेशक डॉक्टर का कहना है नर्सो कि 23 प्रमुख मांगे हैं जो सरकार और एम्स प्रशासन ने मान ली है इस उनकी  एक प्रमुख मांग  वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना है डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि नर्स यूनियन को न सिर्फ एम्स प्रशासन बल्कि सरकार भी समझा चुकी है कि उनकी सैलरी बढ़ाने की मांग पर विचार किया जाएगा इसके बावजूद महामारी के समय में वेतन बढ़ाने की बात करना एकदम गलत  है। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3afWwFl
एम्स हॉस्पिटल की नर्सो कीहड़ताल पर केंद्र ने जारी कर दिया अपना कड़ा रुख ,ना मानने पर होगी सख्त कार्यवाही एम्स हॉस्पिटल की नर्सो कीहड़ताल पर केंद्र ने जारी कर दिया अपना कड़ा रुख ,ना मानने पर होगी सख्त कार्यवाही Reviewed by N on December 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.