टीवी सीरियल यह है मोहब्बतें में इशिता का किरदार निभाकर भोपाल और भी दिव्यंका त्रिपाठी 36 साल की हो गई।
14 दिसंबर 1984 को भोपाल में जन्मी दिव्यंका ने सीरियल बनू 'मैं तेरी दुल्हन 'के जरिए डेब्यू किया था दिव्यंका त्रिपाठी ने 8 जुलाई 2016 को विवेक दहिया के साथ शादी कर जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की थी शादी के बाद दिव्यंका ने मुंबई में ही एक 3BHK फ्लैट खरीदा था और वहां पर हस्बैंड विवेक के साथ रहती है।
दिव्यंका का घर काफी खूबसूरत है दिव्या ने शादी के बाद मुंबई में ही रहने का मन बनाया इसलिए उन्होंने यहां के गोरेगांव में करीब 1260 स्क्वायर फिट का घर खरीदा गोल्डन कलर का पेंट किया गया है इसके अलावा घर का फर्नीचर भी लग्जरी फिलिंग देता है घर की दीवारों में की गई वॉल पेंटिंग हो इससे और भी खूबसूरत बनाती है।
इतना ही नहीं घर की सीलिंग भी काफी खूबसूरत है इसके अलावा घर में रोशनी की काफी इंतजाम है दिव्यंका के मुताबिक गोल्डन एवियंस वाले इस मॉडर्न घर का इंटीरियर काफी खूबसूरत है और इसके अलावा घर में ट्रॉफी रखने के लिए अलग से जगह बनाई गई है।
दिव्यंका त्रिपाठी विवेक दहिया का लिविंग एरिया भी काफी हवादार है और दोनों लॉक डाउन के दौरान दोनों ने लिविंग एरिया की ओपन स्पेस को काफी खूबसूरती से सजाया है आप यहां पर दिव्यंका के घर की खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a7MDJO
जन्मदिन स्पेशल :ये दिव्यंका त्रिपाठी का खूबसूरत घर ,यहां देखे इसके अंदर की खूबसूरत तश्वीरे
Reviewed by N
on
December 14, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 14, 2020
Rating:





No comments: