रोड़ पर बैशाखी के सहारे चलती लड़कियों को जब पुलिस ने दी आवाज तो नजारा देख पुलिस वालो के भी उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की एक खास अभियान के तहत सड़क पर चेकिंग कर रही थी। 


इसी दौरान पुलिस को दो लड़कियों बैशाखी के सहारे जाती दिखी लड़कियों को देखकर पुलिस ने आवाज लगाई पुलिसकर्मी की आवाज सुनते ही दोनों लड़कियां अपनी वैशाखी सड़क पर फेंक दी और दौड़ने लगी दौड़ी भी इतनी तेज की पुलिस को उन्हें  पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए इसी तरह एक बच्चा लकड़ी की छोटी सी गाड़ी पर बैठकर उसको हाथों से चला रहा था जब पुलिस ने रोका तो गाड़ी को वहीं छोड़ वह भी भागने लगा। 


लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ भी लिया हाल ही में आगरा के आगरा के एक सोशल और आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस शहर के कुछ चौराहो पर एक सर्वे किया था   सर्वे में 45 ऐसे बच्चे नज़रों के सामने आए थे जो भीख मांग रहे थे कोई बैशाखी के सहारे चल रहा था तो कोई हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ था किसी ने चोट वाली पट्टी बांध रखी तो कोई नंगे बदन कपड़े से गाड़ियों को साफ कर रहा था। 


नरेश पारस ने ही रिपोर्ट स्थानीय स्तर पर पुलिस को सौंपने के साथ ही लखनऊ के आला अफसरों को भी भेज दी सर्वे के बाद पुलिस ने सड़क और मुख्य बाजारों में भिखारियों को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया एमएसपी बबलू कुमार ने भी सभी थाना इंचार्ज को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं अभियान के तहत ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो लोगों से जो बच्चों से भीख मंगवाते हैं अभियान के तहत पुलिस अभी तक 14 बच्चों को गिरफ्तार करके उन्हें बाल सुधार गृह भेज की है कई ऐसे बच्चे भी भेजे गए हैं जो कुछ लोगों के कहने पर भीख मांग रहे थे। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nbH8gJ
रोड़ पर बैशाखी के सहारे चलती लड़कियों को जब पुलिस ने दी आवाज तो नजारा देख पुलिस वालो के भी उड़ गए होश रोड़ पर बैशाखी के सहारे चलती लड़कियों को जब पुलिस ने दी आवाज तो नजारा देख पुलिस वालो के भी उड़ गए होश Reviewed by N on December 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.