कड़ाके की ठंड में बच्चा सो रहा था कुत्ते के साथ फुटपाथ पर,पुलिस ने पूछा तो बताई ये मजबूरी ,फोटो हुयी वायरल

 उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों एक लोकल पत्रकार द्वारा लिया गया फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। 


फोटो में एक बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई  और चादर के सहारे कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया  भी दे रहे हैं कोई प्रशासन से मदद करने की बात कर रहा है तो कोई मां बाप को कोस रहे हालांकि फोटो वायरल होने के बाद जनपद का प्रशासन भी अपनी कुंभकरण नींद से जाकर हरकत में आ गया और आला अधिकारियों के निर्देश पर जनपद पुलिस ने इस बच्चे को ढूंढ निकाला। 


 मासूम से जब पुलिस ने इस तरह से सड़क पर सोने की बात पूछी तो बच्चे की कहानी बहुत भाव करने वाली थी और हर किसी का दिल पसीज गया लगभग 9 से 10 साल का दिखने वाला है बच्चा अपना नाम अंकित बताता है उसके अनुसार उसके पिता जेल में बंद है और मां छोड़ कर चली गई है यह मासूम बच्चा अपने परिवार या घर के बारे में इसके अलावा और कुछ नहीं जानता यह चाय की दुकान पर काम कर या कूड़े बीन कर पैसे कमा कर अपना और अपने साथी कुत्ते जिसे प्यार से डैनी  कहता है उसका पेट भरता था। 


रात को इस कड़ाके की सर्दी में मुजफ्फरनगर की शिव चौक स्थित मार्केट में किसी भी दुकान के सामने अपने दोस्त कुत्ते के साथ सो जाता था कुत्ता रात भर अपने मालिक का ध्यान रखता था कई दिन पहले ली गई बच्चे की इस तस्वीर वायरल होने के बाद जनपद के एसएसपी अभिषेक यादव ने बच्चे को ढूंढने के लिए जब पुलिस टीम लगाई तो बच्चे को पुलिस ने शहर से बरामद कर लिया बच्चा चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर डिपार्टमेंट की देखरेख में है जहां उसके रहने के साथ-साथ जिला प्रशासन अच्छी पढ़ाई का इंतजाम भी करवा रहा है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LyJmsH
कड़ाके की ठंड में बच्चा सो रहा था कुत्ते के साथ फुटपाथ पर,पुलिस ने पूछा तो बताई ये मजबूरी ,फोटो हुयी वायरल कड़ाके की ठंड में बच्चा सो रहा था कुत्ते के साथ फुटपाथ पर,पुलिस ने पूछा तो बताई ये मजबूरी ,फोटो हुयी वायरल Reviewed by N on December 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.