राजस्थान के श्री गंगानगर से सादुलशहर के सामने अपनी लगन मेहनत और तकनीक के सहारे मरूभूमि पर चंदन की खुशबू बिखेरने में सफलता हासिल की है।
चंदन की खेती देखने दूर-दूर से किसान आ रहे हैं जसवंत ढिल्लों नाम के देश की शान है श्रीगंगानगर जिले से शुरू होकर संपूर्ण पूर्वी राजस्थान में चंदन की खुशबू बिखेरने में सहायक होगी जसवंत ढिल्लों ने अपनी जमीन पर कुछ नया करने की सोच के साथ चंदन के पेड़ लगाने का फैसला किया और नेट के माध्यम से जानकारी हासिल की शुरुआत है बेंगलुरु में इसकी खेती के लिए 10 दिन की ट्रेनिंग लेकर खेती शुरू की इसके बाद गुजरात के मेहसाणा के किसान के संपर्क किया और उसे चंदन लगाने की पूरी जानकारी मांगी।
किसान 2000 चंदन के पौधे लगाए लेकिन 2000 में से सवा सौ पौधे ही बच पाए किसान जसवंत लो ने बताया कि यह पौधे पांच से 7 फीट तक हो गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि सर्दी में इन्हें विशेष देखभाल की जरूरत होती है शुरू में दो-तीन महीने कीटनाशक पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कर लेकिन इसके बाद में कुछ भी इस्तेमाल नहीं किया पौधारोपण के 5 साल बाद चंदन का पेड़ खुशबू देना लगता है 10 से 15 साल बाद पौधा पूरी तरह से तैयार हो जाता है पेड़ में हार्डवुड के वजन पर उसकी कीमत निर्भर करती है।
हार्डवुड की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है चंदन का एक पेड़ दो से तीन लाख तक है जसवंत छोटे किसानों को टिप्स देते हुए बताया कि 10 साल के पेड़ होने तक बीच-बीच में बाकी फसले भी पैदा कर सकते हैं और मुनाफा ले सकते हैं उसके चार पांच राज्यों में चंदन की खेती के लिए सरकार से अनुमति लेनी होती है जबकि राजस्थान में ऐसा नहीं है।
इसलिए राजस्थान में किसान आसानी से इसकी खेती कर सकते हैं चंदन के पेड़ की खास तरह की खुशबु के कारण भी इसकी पूरी दुनिया में भारी डिमांड है इसकी 1 किलो लकड़ी भारत में 15,000 और विदेशों में 30000 तक बिक रही है जसवंत ढिल्लो की कोशिश की काफी सराहना हो रही है और आने वाले दिनों में छोटे किसान भी इन से प्रेरणा लेकर चंदन के पेड़ की खेती कर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mHSfxT
किसान ने इंटरनेट पर देखकर कर दी राजस्थान में चंदन की खेती
Reviewed by N
on
December 06, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
December 06, 2020
Rating:





No comments: