पबजी मोबाईल होगा इस समय लॉन्च ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी

इन दिनो सर्च इंजन पर गेमलवर्स बस एक ही बार डाल रहे हैं वह ये है  पबजी मोबाइल इंडिया लॉन्च डेट इस साल दिवाली से ठीक कुछ दिन पहले खबर आएगी।


बहुत जल्द आपकी फेवरेट गेम पब्जी लांच होने वाला है अब सवाल यह है कि क्या दिसंबर में पब्जी लांच होगा या नहीं जानी  हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पब्जी के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से मीटिंग के लिए समय मांगा है लेकिन अभी भी नहीं इसकी इजाजत नहीं मिली है यानी मतलब साफ है कि भारत में पब्जी लॉन्च में देरी हो सकती है। 


भारतीय गेमर्स के बीच पब्जी को बनाए रखने के लिए हाल ही में कंपनी ने इंडियन वेबसाइट भी लांच की है इस वेबसाइट में साफ लिखा है कि पब्जी जल्दी लौटेगा  कंपनी ने यह संदेश दिया है कि बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है इस बाबत कंपनी ने यूट्यूब में एक वीडियो जारी किया है इसमें तीन दोस्तों से पूछा कि क्या आप अपने फेवरेट चिकन डिनर मिस कर रहे है। 


भारत में प्ब्जी की  वापसी की तैयारी को देखत्ते  हुए कंपनी ने टीजर लांच किया है टीजर में फेमस पब जी मोबाइल पर्सनैलिटी जोनाथन।,क्रोन्टेम  और डायनेमो दिखाए गए हैं यह सवाल पूछने में जितना आसान हैजवाब  उतना ही मुश्किल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना केंद्र सरकार की इजाजत ऑपरेशन शुरू करना मुश्किल है उम्मीद जताई जा रही है कि पब्जी अगले साल या फरवरी जनवरी या फरवरी में ही लॉन्च हो पाएगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IkSmk4
पबजी मोबाईल होगा इस समय लॉन्च ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी पबजी मोबाईल होगा इस समय लॉन्च ,यहां जाने इसकी पूरी जानकारी Reviewed by N on December 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.