सरकार ने दी आम आदमी को खुशखबरी ,इतने दिनों तक नहीं बढ़ेंगे प्याज के दाम,यहां जाने कैसे

कोरोना  संकट के बीच रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर पहुंची चुनौतियों का सामना कर रहे आम लोगों को केंद्र सरकार ने काफी राहत दी है। 


दरअसल केंद्र सरकार ने प्याज आयात के नियमों में दी गई ढील को 31 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है प्याज कि घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और इसकी खुदरा कीमतों पर अंकुश के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है प्याज के आयात के लिए सरकार 31 अक्टूबर 2020 को वनस्पति आदेश फाइटोसैनिटरी प्रमाण   पर अतिरिक्त घोषणा से छूट देते हुए 15 दिसंबर 2020 तक व्यवस्था के तहत आयात की मंजूरी दी थी अब डील बढ़ाए जाने से साफ है कि अगले साल 31 जनवरी तक प्याज के दाम नहीं बढ़ेंगे। 


कृषि मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना संकट से पहले ही परेशान आम लोग बाजार में प्याज की खुदरा कीमतों की बढ़ोतरी से चिंतित है ऐसे में केंद्र सरकार ने प्याज आयातनियमो में दी गई ढील को डेढ़ महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है आपको बता दें  की केंद्र सरकार ने यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी है। 


कृषि मंत्रालय ने कहा कि भारत में बिना ध्रुमीकरण के आयातित प्याज का धूमन आयातक को मान्यता प्राप्त प्रदाता से कराना होगा   क्वॉरेंटाइन ऑफिसर आयातित खेत की जांच करेंगे और इसके कीटाणु नाशक मुक्त होने को लेकर संतुष्ट होने के बाद ही इसे जारी किया जाएगा एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री की ओर से कहा गया है कि  शर्तो  के तहत  आयात  कारोबारियों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि आयातित प्याज सिर्फ उपयोग के लिए है इसे स्टोर नहीं किया जाएगा आम वक्ता के उपभोग के लिए प्याज की खेप पर पीक्यू आदेश 2003 के तहत आयात की शर्तों का अनुपालन नहीं करने पर चार गुना  अतिरिक्त की निरीक्षण शुल्क नहीं लगाया जाता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KgnPoj
सरकार ने दी आम आदमी को खुशखबरी ,इतने दिनों तक नहीं बढ़ेंगे प्याज के दाम,यहां जाने कैसे सरकार ने दी आम आदमी को खुशखबरी ,इतने दिनों तक नहीं बढ़ेंगे प्याज के दाम,यहां जाने कैसे Reviewed by N on December 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.