अमेरिका में साइबर अटेक ,इस कम्पनी में भी मौजूद है खतरनाक सॉफ्टवेयर्स

कुछ दिन पहले अमेरिकी अधिकारियों द्वारा बड़े-बड़े हैकिंग कैम्पेन के खुलासे के बाद अब माइक्रोसॉफ्ट ने भी  जुड़ी एक अहम जानकारी दी है। 


टेक्नोलॉजी की दुनिया की इस दिग्गज कंपनी का दावा है कि उसके सिस्टम में भी इस हैकिंग से जुड़े खतरनाक सॉफ्टवेयर्स पाए गए हैं रेडमंड नाम की वॉशिगटन की एक कंपनी और orion  सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है नेटवर्किंग मैनेजमेंट के लिए इस सॉफ्टवेयर से काम किया जाता है इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने वाली कंपनी का नाम सॉल्विंग कॉपर है अमेरिका एजेंसियों समेत कईयों पर रूस द्वारा संभावित साइबर्टएक में इस कंपनी का भी इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। 


माइक्रोसॉफ्ट ने कहा सोलर विंड के अन्य ग्राहकों की तरह हम भी ऐसे इंडिकेटर पर नजर बनाए हुए हैं और हमने अपने सिस्टम में सोलर विंड्स बाइनरीज की मौजूदगी दर्ज की है हमने इसे सिस्टम से हटा दिया है हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि उसके सिस्टम की मदद से किसी भी साइबर अटैक को अंजाम नहीं दिया गया है न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट मामले से जुड़े लोगों के हवाले से लिखा है कि होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि इस अटेक में माइक्रोसॉफ्ट का सहारा नहीं लिया गया है। 


वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग इस मामले की जांच में जुटी हुई है अमेरिका ने भी दावा किया है कि उसके पास सबूत है कीहैकर्स  ने कैसे  और किस कैंपेन के जरिए उसके नेटवर्क को एक्सेस किया है सीआईए ने जांचकर्ताओं से कहा कि वह अगर वह किसी ने सोलर विंड सॉफ्टवेयर का नया वर्जन इस्तेमाल किया है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह सुरक्षित है जांचकर्ताओं ने यह भी कहा है कि है हैकर्स  ने उन सभी नेटवर्क का नुकसान नहीं किया है जहां तक उनकी पहुंच है। 


 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2J4TZTo
अमेरिका में साइबर अटेक ,इस कम्पनी में भी मौजूद है खतरनाक सॉफ्टवेयर्स अमेरिका में साइबर अटेक ,इस कम्पनी में भी मौजूद है खतरनाक सॉफ्टवेयर्स Reviewed by N on December 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.