कर्जदारों से बचने के लिए एक कारोबारी किसान बनकर शामिल हो गया किसान आंदोलन में ,पुलिस ने इस तरिके से की पहचान

दिल्ली के बॉर्डर पर 20 दिन से ज्यादा समय से किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। 


उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का एक कारोबारी करदाताओं से बचने के लिए भेष बदलकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हो गया पुलिस ने गुरुवार को उसका पता लगाया शख्स ने कहा कि करदाताओं की ओर से पैसा वापस लौट आने का दबाव था पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के मुद्दा मुरादनगर का रहने वाला प्रवीण 1 दिसंबर को अपने घर से निकला और वापस नहीं लौटा। 


 उसे गाजियाबाद गाजीपुर बॉर्डर से पकड़ा गया पुलिस ने कहा कि वह पहले भी गायब हो चुका है लेकिन कुछ दिन बाद लौट आया था इसलिए 12 दिसंबर तक परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एल  राजा ने बताया कि प्रवीण का पता उसके मोबाइल फोन की मदद से लगाया गया जिसे पुलिस ने सर्विलांस पर लगाया गया था उसकी कार प्रदर्शन स्थल के नजदीक पाई गई थी। 


पुलिस अधिकारी ने बताया की परवीन ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई हुई थी और वह सिख जैसा लग रहा था हालांकि जब वह अपनी कार के अंदर था तो हमने उसे पहचान लिया उसी दौरान उसी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह कर्ज के तले दबा हुआ था और कर्ज देने वाले पैसे का लगातार दबाव बना रहे थे उन्होंने कहा कि कर्जदारों   की प्रताड़ना से बचने के लिए किसानों के प्रदर्शन वाली जगह पर बैठ गया। 


. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3r4G40G
कर्जदारों से बचने के लिए एक कारोबारी किसान बनकर शामिल हो गया किसान आंदोलन में ,पुलिस ने इस तरिके से की पहचान कर्जदारों से बचने के लिए एक कारोबारी किसान बनकर शामिल हो गया किसान आंदोलन में ,पुलिस ने इस तरिके से की पहचान Reviewed by N on December 18, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.