लास वेगास में पुलिस ने शनिवार को टेकऑफ़ से ठीक पहले हवाई जहाज के विंग पर चढ़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
न्यूज के अनुसार आदमी जिससे एलेजांद्रो कॉरसन के रूप में पहचाना गया वह मैक्रैरान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टरमेक पर चढ़ गया और अलास्का एयरलाइंस के विमान की विंग पर चढ़ने में कामयाब रहा लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने कहा कि वह विमान तक पहुंचने के लिए हवाई अड्डे की बाढ़ पर चढ़ गया था इस घटना का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।
ओरेगन के लिए उड़ान भरने से पहले 41 वर्षीय शख्स ने स्टंट किया 45 मिनट तक फ्लाइट वहीं खड़ी रही प्लेन की विंग पर चढ़ने के बाद उसने अपने जूते और मोजे भी उतार दिए थे हवाई जहाज के अंदर यात्रियों द्वारा फिल्माया गया है यह वीडियो वायरल हो रहा है हवाई जहाज के यात्री एरिन इवांस ने बताया कि वह निश्चित रूप से मेरे जीवन में देखी गई सबसे अजीब चीजों में से एक थी एलेजांद्रो कार्लसन के स्टंट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें सैकड़ों हैरान और नाराज प्रतिक्रियाएं हैं।
अलास्का एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उड़ान टेकऑफ की तैयारी कर रही थी जब पायलट ने विमान की तरफ एक व्यक्ति को आगे बढ़ते देखा पायलटों ने टावर को सूचित किया कानून प्रवर्तन को भेज दिया गया एलेजांद्रो कार्लसन को पुलिस अधिकारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था उन्हें मामूली चोटों के इलाज किया गया और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अतिचार और अवहेलना के लिए क्लार्क काउंटी जेल में बुक किया गया मामले की जांच जारी है।
WTH did I just witness... #alaskaairlines #alaskaflight1367 #lasvegas #lasvegasairport pic.twitter.com/vdXsDrrU44
— ErinInWA (@ErinInWA) December 13, 2020
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wn248W
OMG :हवाई जहाज भर रहा था उड़ान तभी विंग पर चढ़ शख्स करने लगा ये काम
Reviewed by N
on
December 17, 2020
Rating:

No comments: