मौसम में हो रहे लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से आम की फसल पर असर पड़ा है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ में हर किसान के खेत और बाड़ी में आम के पेड़ है आम पेड़ की जबरदस्त पैदावार इस इलाके में होती है आम के कई बड़े बगीचे भी हैं सभी जगहों पर जनवरी के दूसरे महीने के दूसरे पखवाड़े से बौर लग गए थे और फरवरी में पेड़ में पत्तियां बौर से ढक गए थे।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3uQzuwT
इनकी वजह से आम की बौर में फंफूद लग गए हैं और इससे बौर सुखकर गिरने लगे हैं छत्तीसगढ़ सुरगुजा संभाग के 5 जिलों में इसका असर दिख रहा है जल्दी गर्मी आने और तापमान में भी अचानक बढ़ोतरी की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है इसीलिए कृषि विज्ञानी भी काफी चिंतित है।
आम के पेड़ों के बोर में भुनगा कीट का प्रकोप है वह पराग चूसते हैं और एक पेड़ से दूसरे पेड़ हो तक पहुँचते हैं उनके द्वारा चिपचिपा पदार्थ पत्तों पर छोड़ा जाता है और वही फफूंद का रूप ले लेता है अंचल में बीज से उत्पन्न होने वाले आम के बड़े पेड़ दिखाई और भी काफी ऊंचाई पर है ऐसे में दवा का छिड़काव भी आसान नहीं है इन पेड़ों पर फफूंद का असर ज्यादा दिख रहा है कृषि विज्ञानियों की सलाह पर किसान छोटे पेड़ों पर दवा छिड़काव कर रही हैं।
कृषि विज्ञानियों के अनुसार पेड़ के चारो और गड्ढा खोद ले और उसमे पानी भर दे इससे नमी बनी रहती है इससे फंफूद नहीं लगती बिल्बो दवा का छिड़काव करे एक सप्ताह बाद कोई भी हार्मोन संबंधी दवा का छिड़काव करे फल लगने लगे तो डायथेम एम-45 दवा का छिड़काव करें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3uQzuwT
जल्दी गर्मी ने आम की फसल को कर दिया बीमार ,तगड़ा नुकशान होने की आशंका
Reviewed by N
on
March 01, 2021
Rating:

No comments: