अपने डांस वीडियो फिदाई की तैयारी करते हुए एली अवराम ने बीते दिनों एक पोस्ट साझा किया था. जिसमे उन्होंने बताया इस गाने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. गाने का एक स्टेप पोज़ शेयर करते हुए एली ने लिखा- ' मैं सुबह 4 बजे ठंडे पानी में पर मुझे इससे प्यार है'.
अपने डांसिंग स्किल सबको  इंप्रेस कर एली अवराम बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं , कुछ समय पहले एली अवराम ने  फिल्म कोई जाने ना  में आमिर खास के साथ एक आइटम नंबर करके खूब सुर्खिया बटोरी थी . 
डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसफ खान के साथ वीडियो में एली ने डांस की ऊंचाईयों को छुआ, यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है. 
एली अवराम के मानना है कला वो चीज है जिसमें इनकी रूह सांस लेती है, और मेरी कला हमेशा प्यार, आग, मस्ती और मीठा दर्द से मिला होता है'.इससे जाहिर होता है कि फिदाई गाने के लिए सूरज निकलने से पूर्व और बर्फ से ठंडे खून जमा देने वाले पानी में शूटिंग की थी.  
एली ने इस गाने के बारे में बताते हुए लिखा खुद को महसूस करना और उसे दुनिया के सामने पेश करना, मेरे लिए यही आजादी है.साथ ही उम्मीद करती हूं कि इस दुनिया की हर नारी अपने अंदर की दिव्य रोशनी को बिना जोर-जबरदस्ती और आजादी के साथ जाहिर करे .
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nlHliv
एली अवराम की सुबह सुबह बर्फीले पानी में गाने 'फिदाई' की तैयारी
 
        Reviewed by N
        on 
        
April 25, 2021
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by N
        on 
        
April 25, 2021
 
        Rating: 





No comments: