हिंदी में रिलीज हुई Christopher Nolan की दिमाग घुमाने वाली फिल्म TENET

मशहूर हॉलीवुड निर्देशक क्रिस्टॉफर नोलन की फिल्म 'टेनेट'  रिलीज के साथ ही लोगों को दीवाना बना दिया था। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला ,परन्तु पिछले साल  भारत में सिनेमाघर बंद रहे और जब खुले कोरोना संक्रमण के डर से सिनेमाघरों में फिल्म देखने दर्शक नहीं पहुंचे ,पर अब ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम फिल्म को रिलीज कर रहा है।


फिल्म में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया प्रिया नामक किरदार में नजर आने वाली है , यह डिंपल की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। साथ ही फिल्म में जॉन डेविड और रॉबर्ट पैंटिंसन जैसे सुपर स्टार्स हैं। 


अमेजन पर फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओ में  रिलीज किया गया है। फिल्म टेनेट को एक टैग लाइन के आठ रिलीज किया जा रहा की "इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करें। यह सही दरवाजे खोलेगी लेकिन साथ मे गलत भी खुलेंगे।' 


फिल्म टेनेट भारत अनलॉक की गाइडलाइन्स के दौर मे 4 दिसंबर को रिलीज हुई थी, कोरोना संक्रमण के डर से सिनेमाघरों में  भीड़ नहीं थी फिर भी फिल्म ने अच्छा खासा बिजनेस किया। 


फिल्म ने ओपनिंग सप्ताह में करीब  5 करोड़ रुपये का व्यापर किया फिलहाल यह फिल्म अमेरिका में HBO मैक्स पर देखी जा सकेगी।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3tQacxZ
हिंदी में रिलीज हुई Christopher Nolan की दिमाग घुमाने वाली फिल्म TENET हिंदी में रिलीज हुई Christopher Nolan की दिमाग घुमाने वाली फिल्म TENET Reviewed by N on April 25, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.