सरकार के इस नए नियम के तहत किसी भी गैस एजेंसी से भरवाया जा सकता है सिलेंडर ,यहां जाने पूरी डिटेल

एलपीजी सिलेंडर बुकिंग को  लेकर जल्दी ही नया नियम आने वाला है अब आप सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी से बुक गैस बुक करने की जरूरत नहीं होगी बल्कि आप दूसरी गैस एजेंसी से भी बुकिंग कर सकते हैं। 



पिछले साल 1 नवंबर 2020 से कुछ बदलाव लागू हुए थे जिसमें गैस सिलेंडर की बुकिंग को ओटीपी बेस्ड  किया गया था जिससे बुकिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सके अब एक बार फिर से एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी सिस्टम को ज्यादा आसान बनाने की तैयारी हो रही है सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही है कि कंजूमर के लिए एलपीजी गैस बुकिंग और  डिलीवरी सिस्टम  की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज किया जाए। 



सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि पिछले साल जब एलपीजी के नियमों पर चर्चा हो रही थी तभी इस बात पर विचार किया गया कि एलपीजी रिफिल के लिए कंजूमर सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी पर निर्भर ना रहे उससे करीब जो भी दूसरी गैस एजेंसी हो उससे वह अपना एलपीजी सिलेंडर रिफिल करवाले। 



सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म तैयार करेगी कई बार कंजूमर को अपनी गैस एजेंसी से बुकिंग करने के बाद काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है क्योंकि उपभोक्ता की गैस एजेंसी उनके घर के काफी दूर होती है और जहां से डिलीवरी में देरी होना लाजमी है। 



अब इस बात पर विचार हो रहा है कि कंजूमर की गैस एजेंसी कोई भी हो वह रिफिल किसी भी गैस एजेंसी से करवा सकता है यानी अगर किसी उपभोक्ता के पास आईओसी का सिलेंडर है तोबीपीसीएल से फिल करवा सकता है इंडियन ऑयल ,भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनियां मिलकर के एक खास प्लेटफार्म बना रही है। 



 सरकार ने तेल कंपनियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किया है इसके अलावा 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर का कनेक्शन बिना एड्रेस प्रूफ ले सकते हैं 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3wElmGR
सरकार के इस नए नियम के तहत किसी भी गैस एजेंसी से भरवाया जा सकता है सिलेंडर ,यहां जाने पूरी डिटेल सरकार के इस नए नियम के तहत किसी भी गैस एजेंसी से भरवाया जा सकता है सिलेंडर ,यहां जाने पूरी डिटेल Reviewed by N on May 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.