यहां जाने पहलवान सुशील अपनी किस बेइज्जती का बदला लेने के लिए मार दिया सागर को ,यहां जाने मर्डर के रात की सारी स्टोरी

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद अब कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। 



4 मई को पहलवान सागर की मौत हो गई थी जांच में पता चला कि उस दिन छत्रसाल स्टेडियम में कुछ लोगों ने सुशील कुमार कीबेइज्जती  की और इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने हरियाणा से गुंडे बुलाए थे रात में इन गुंडों ने  मारपीट की जिसमें सागर की मौत हो गई। 



आज हम आपको बताते हैं कि आखिर 4 मई की रात को हुआ क्या था 4 मई की वारदात वाले दिन कुख्यात गैंगस्टर काला झठेडी के ममेरे भाई सोनू ,रविंदर और अन्य का मॉडल टाउन वाले फ्लैट को लेकर पहलवान  सुशील से झगड़ा हो गया उन लोगों ने सुशील पर हावी होकर उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ लिया इतना ही नहीं उसे देख लेने की धमकी देते हुए दौड़ा भी दिया जिसके बाद सुशील को अपनी बेइज्जती नागवार गुजरी और उन्होंने उस दिन बदला लेने की ठान ली। 



इसके लिए सुशील ने कुख्यात नीरज बवाना और गिरोह के बदमाशों का सहारा लिया पुलिस का कहना है कि 4 मई के दिन जब सुशील छत्रसाल स्टेडियम में आए थे उनके साथ ज्यादा पहलवान नहीं थे  स्टेडियम में अचानक उनकी सोनू, सागर, अमित, भक्तु, रविन्द्र और विकास वगैरह से कहासुनी हो गई  सुशील को उन लोगों ने काफी बुरी तरीके से अपमानित किया उस समय तो सुशील स्टेडियम से चले गए लेकिन उन्होंने बदला लेने की ठान ली। 



साथियों के साथ मिलकर उन्होंने बदमाशों को तुरंत हरियाणा से फोन करके दिल्ली बुला लिया पहले किसी अन्य जगह पर जमा हुए और वहां कई लोगों ने शराब पी और खाना भी खाया वहां से सोनू ,सागर ,अमित और भक्तु को कार में बिठाकर सभी को रात करीब 1:00 बजे छत्रसाल स्टेडियम में ले आए यहां पार्किंग एरिया में सभी छह पहलवानो को घेरकर सुशील और उसके साथ आए बदमाशों ने लाठी-डंडे हॉकी स्टिक आदि से बुरी तरह उनकी पिटाई शुरू कर दी .



 कोर्ट को पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने सागर ,सोनू और अन्य की बहुत बुरी तरह पिटाई की सोनू को पेशाब पिलाने की भी कोशिश की गई थी। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bZi21i
यहां जाने पहलवान सुशील अपनी किस बेइज्जती का बदला लेने के लिए मार दिया सागर को ,यहां जाने मर्डर के रात की सारी स्टोरी यहां जाने पहलवान सुशील अपनी किस बेइज्जती का बदला लेने के लिए मार दिया सागर को ,यहां जाने मर्डर के रात की सारी स्टोरी Reviewed by N on May 28, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.