दिल्ली पुलिस ने इन फोन नम्बर सेआए एसएमएस को की इग्नोर करने के लिए अलर्ट ,यहां जाने कोनसे है वो नम्बर
साइबर क्राइम की लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में सावधान रहना ही सबसे बड़ा बचने का उपाय है।
क्योंकि जालसाज बड़ी आसानी से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं इसी बीच दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम डिवीजन में कुछ फोन नंबर को लेकर लोगों को सावधान किया है बताया गया है कि इस नंबर से एसएमएस लोगों को चूना लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस नंबर से भेजे जा रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केवाईसी में आई कुछ परेशानी की वजह से ग्राहक का सिम ब्लॉक किया जा सकता है और इसे रोकने के लिए मैसेज में जालसाज कुछ नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं जिसके बाद लोग जाल में फंस जाते हैं और धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं।
डीसीपी साइबर क्राइम ने अपने ट्वीट में कुछ ऐसा मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं ट्विटर में लिखा है कि हो सकता है कि आपने ऐसा मैसेज फर्जी मैसेज प्राप्त किया हो इसमें दावा किया गया हो कि आपकी सिम को केवाईसी दिक्कत की वजह से ब्लॉक कर दिया गया है।
इसके साथ इसमें एक फोन नंबर भी दिया जा रहा है लोगों को इस नंबर पर कॉल करने के लिए कहा जा रहा है ध्यान रहे इन फर्जी नंबर पर कभी कॉल ना करें और ना ही इनके द्वारा कहे जाने पर कोई भी ऐप डाउनलोड करें साथ ही नहीं कभी कोई पेमेंट भी ना करें।
You may receive a fake SMS claiming your SIM will be blocked due to KYC issues.These have📱numbers on which people are asked to call.📌Never call on such fraud numbers📌Never download any App on their instruction— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) May 21, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/349gQ78
दिल्ली पुलिस ने इन फोन नम्बर सेआए एसएमएस को की इग्नोर करने के लिए अलर्ट ,यहां जाने कोनसे है वो नम्बर
Reviewed by N
on
May 23, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 23, 2021
Rating:




No comments: