कोरोना की दूसरी नहर के बीच लोगों को ब्लैक फंगस का भी खौफ पैदा हो गया है।
देश में फैले फंगस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं उत्तर प्रदेश में लेख फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है शुरुआती दौर में ब्लैक फंगस की मुख्य वजह स्टेरॉयड बताई गई लेकिन कुछ विशेषज्ञ इस बीमारी को कुछ और ही वजह बता रहे हैं दरअसल शुरुआत कोरोना की पहली लहार से पहले शुगर की बीमारी की वजह से इसकी बीमारी जिसकी चपेट में आ गए।
वे काफी समय से आईसीयू में भर्ती रहे इस दौरान उनके स्टेरॉयस डोज भी दी गई लेकिन उस समय तक ब्लैक फंगस तक नहीं फैला था वही ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच एम्स की डॉक्टर प्रोफेसर उमा कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा है कि कोरोना मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की जगह इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन दी जाने की वजह से मामले बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि ह्यूमिडिफायर में स्टेरायल वाटर की जगह गंदे पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन ने कोरोना मरीजों की जान बचाई है लेकिन इसके साथ मरीजों की नाक में पहुंचा प्रदूषण ब्लैक फंगस की वजह बना और कोरोना संक्रमण में मरीजों की जान बचाने के चक्कर में ऑक्सीजन एवं नाइट्रोजन सिलेंडरों को पूरी तरह से साफ किए बिना ऑक्सीजन भरकर अस्पतालों में भेजनी पड़ी सिलेंडर की सफाई ठीक से ना होना भी ब्लैक फंगस का कारण बन सकता है।
आपको बता दें की इंडस्ट्री में प्रयोग किए जाने वाले सिलेंडरों को सफाई की जरूरत नहीं होती है लेकिन इसे हॉस्पिटल में भेजने से पहले पूरी तरह से कीटाणु रहित नहीं किया जा सकता पुराने एवं गोडाउन में रखे गए सिलेंडरों को तत्काल ऑक्सीजन आपूर्ति में इस्तेमाल किया गया इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की शुद्धता 85 -90 फीसदी होती है जिसकी आपूर्ति हॉस्पिटल में करनी पड़ी जबकि मेडिकल ऑक्सीजन 95 से ज्यादा शुद्ध होनी चाहिए।
Used #steroids in lakhs of rheumatology patients for weeks but never witnessed such numbers of #Mucormycosis as within last few weeks. Is it Covid playing with the immunity to invite #Mucormycosis or the use of industrial #Oxygen during crisis? @ICMRDELHI @drharshvardhan
— Prof. (Dr) Uma Kumar (@_Rheuma) May 20, 2021
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vg5H09
क्या इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन की वजह से ब्लेक फंगस बढ़ रहा है ?यहां जाने क्या कह रहा है मेडिकल एक्सपर्ट्स
Reviewed by N
on
May 23, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 23, 2021
Rating:




No comments: