मधुमक्खी से हाथियों को ऐसे रखा जायेगा इंसानो की बस्तियों से दूर ,यहां जाने क्या है पूरी योजना

खादी ग्रामोद्योग आयोग ने शनिवार को कहा कि परियोजना रिहैब के तहत मधुमक्खी पालन के इस्तेमाल डिब्बों का प्रयोग हाथियों को दूर करने के लिए दीवार की तरह किया जा रहा है। 



और इससे किसी को बिना नुकसान पहुंचाए मानव -पशु संघर्ष को कम करने में सफलता भी मिल रही है केवाईसी ने 15 मार्च को शुरू हुई इस परियोजना की सफलता की घोषणा करते हुए कहा कि इसे उन राज्यों में दोहराया जाएगा जहां हाथियों द्वारा मानव बस्तियों पर हमले की घटनाएं सामने आई है आयोग ने एक बयान में कहा कि ऐसे में जब राज्य सरकारें हाथियों को हमला करने से रोकने के लिए खाई खोदने और अन्य और अन्य अवरोधक खड़े करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो ऐसे में केवीआईसी की नवोन्मेषी परियोजना री-हैब ने साबित किया है कि मानव हाथी के संघर्ष को कम करने के लिए यह प्रभावी सस्ता और बिना नुकसान वाला उपाय है। 


आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खाई ,लोहे की बार, कांटेदार खम्भे , बिजली युक्त  दीवार और बिजली के तार ना केवल निष्प्रभावी  है बल्कि हाथियों की दुखद मौत के रूप में सामने आता है उन्होंने कहा कि ‘री-हैब सस्ती, प्रभावी और हाथियों को नुकसान न पहुंचाने वाली परियोजना है  इसका लम्बा लाभ है हाथी और मानव के संघर्ष को कम करती है। 




 मधुमक्खी पालन से किसानों की आय बढ़ती है  हर जलवायु परिवर्तन को रोकने में मदद मिलती है और जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में भोजन सुनिश्चित होता है हाथियों को मनुष्यों से दूर रखने के लिए मधुमक्खी पालन में इस्तेमाल डिब्बों का प्रयोग प्रभावी है क्योंकि इन जानवरों को यह डर लगता है कि मधुमक्खियों को उनकी आंखों में या सूंड के अंदरूनी हिस्से में काट सकती है इसके अलावा मधु मक्खियों  के भिन -भिनने आवाज से भी हाथी परेशान हो जाते हैं। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vhmjF0
मधुमक्खी से हाथियों को ऐसे रखा जायेगा इंसानो की बस्तियों से दूर ,यहां जाने क्या है पूरी योजना मधुमक्खी से हाथियों को ऐसे रखा जायेगा इंसानो की बस्तियों से दूर ,यहां जाने क्या है पूरी योजना Reviewed by N on May 23, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.