निर्देशक नितेश तिवारी अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "रामायण" से चर्चा में बने हुए हैं और इस रामायण में सीता के किरदार के लिए कृति सेनन से लेकर अनुष्का शर्मा सहित कई अभिनेत्रियों के नाम की चर्चे हो चुके है
अब खबरों के अनुसार बिग बजट फिल्म में सीता की भूमिका के लिए करीना कपूर और दीपिका पादुकोण के बीच रेस शुरू हो चुकी है।
जानकारों के अनुसार फिल्म में सीता के रोले के लिए निर्माता करीना या दीपिका में से किसी एक को साइन करने पर विचार कर रहे हैं।
करीना कपूर फिल्म 'तख्त' में ऐतिहासिक किरदार में नजर आने वाली हैं,पहले भी वह फिल्म 'अशोका' में शाखरुख के साथ 'राजकुमारी कौर्वकि' की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
वही दीपिका की खुद की होम प्रोडक्शन की फिल्म 'द्रौपदी' फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है।फिलहाल यह देखना है कि सीता का रोल किस के हिस्से में आता है फिलहाल फिल्म की कास्ट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
फिल्म 'रामायण' तीन भागों में बनाने पर विचार किया जा रहा है ,जिसके लिए रितिक रोशन और महेश बाबू से भी सपंर्क किया गया है। बजट की बात करे तो लगभग 500 करोड़ बताया जा रहा है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3y2idSK
करीना कपूर और दीपिका पादुकोणे में रेस , कौन बनेगी नितेश तिवारी की रामायण में सीता!
Reviewed by N
on
May 13, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 13, 2021
Rating:





No comments: