अब प्रेग्नेंसी में भी कोरोना वेक्सीन लगाना रहेगा सेफ ,रिसर्च हुआ इस बात का दावा

गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन सुरक्षित हो सकती है ऐसा एक अध्ययन में पाया गया है। 



वैक्सीन से गर्भ में पल रहे बच्चे की नाल को कोई नुकसान नहीं होगा मंगलवार को  अब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित अपनी तरह के इस पहले अध्ययन से इस को और अधिक बल मिला है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है। 



अमेरिका की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के फिनबर्ग  की स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर जेफरी गोल्डस्टीन ने कहा कि 'नाल हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की तरह होता है गर्भावस्था के दौरान अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो आमतौर पर नाल में बदलाव देखने को मिलता है जिससे हम गड़बड़ी का पता लगा सकते हैं उन्होंने कहा कि हम कह सकते हैं कि कोरोना वैक्सीन नाल को नुकसान नहीं पहुंचाती है। 



 शोधकर्ताओं ने माना कि वैक्सीन को लेकर खासकर गर्भवती महिलाओं में हिचक है नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और अध्ययन रिपोर्ट की सह  लेखक एमिली मिलर ने कहा हमारी टीम  को उम्मीद है कि ये आंकड़े जो अभी प्रारंभिक अवस्था  में है गर्भावस्था के दौरान वैक्सीन लेने से जुड़ी चिंताएं कम कर सकते हैं। 



 अमेरिका के शिकागो शहर के एक हॉस्पिटल में बच्चों को जन्म देने वाली टीका लगाने वाली 84 गर्भवती और बिना टिका लगाए 116 गर्भवती महिलाओं पर यह अध्ययन किया गया इनमें से ज्यादातर महिलाओं ने गर्भावस्था के दौरान फाइजर या मॉडर्ना की वैक्सीन लगवाई थीं। 

    इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2R6jAiR
अब प्रेग्नेंसी में भी कोरोना वेक्सीन लगाना रहेगा सेफ ,रिसर्च हुआ इस बात का दावा अब प्रेग्नेंसी में भी कोरोना वेक्सीन लगाना रहेगा सेफ ,रिसर्च हुआ इस बात का दावा Reviewed by N on May 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.