अगर कोरोना वेक्सीन के दूसरे डोज हो गयी है देरी तो नहीं है डरने की जरूरत ,यहां जाने क्यों

महाराष्ट्र में वेक्सीन  की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें सुझाव दिया था कि 18 साल से ज्यादा वालों के बजाय 45 साल से ज्यादा की आबादी का टीकाकरण की प्राथमिकता दें। 


हालांकि इस पर केंद्र ने स्पष्ट किया है कि ऐसा कोई सुझाव महाराष्ट्र सरकार को नहीं दिया है इसी बीच दूसरे डोज के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है विशेषज्ञ ने कहा कि Covishield या Covaccine   की दूसरी खुराक लेने में अगर देर होती है तो पहले डेज का प्रभाव खत्म नहीं होता है। 



आपको बता दें कि महाराष्ट्र में करीब 5,00000 लोग दूसरा डोज  लगवाने का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में दोनों देश के बीच का अंतर 4 सप्ताह के ज्यादा हो जाता है तो घबराए ना टीकाकरण के बाद होने वाली प्रतिकूल घटनाओं को रोकने के लिए बनी राष्ट्रीय समिति के सदस्य डॉ एनके अरोड़ा कहते हैं कि यदि दो डोज के बीच का अंतर 8 से 10 सप्ताह तक बढ़  जाता है तो लोग दूसरा डोज ले सकते हैं इसमें दोनों डोज के प्रभाव पर कोई असर नहीं होगा। 



ना ही ऐसे लोगों को फिर से पहला डोज लेने की जरूरत जरूरत होगी वही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च पुणे की इम्यूनोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीता बाल कहती है कि दूसरा डोज पहले डोज  के इम्यून रिस्पांस को बढ़ाने के लिए है ऐसे में दूसरा डोज लेने के लिए बुजुर्गों का टीकाकरण केंद्र की भीड़ से बचना चाहिए वरना वहां उनके संक्रमित होने का खतरा है। 



इससे पहले सरकार ने कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतर को बढ़ा दिया थाइसे 4 हफ्ते से बढ़ाकर 12 हफ्ते कर दिया गया था  डॉक्टर बाल कहती है कि कुछ मामलों में ट्रायल से जुड़े मुद्दों के कारण कुछ लोगों को दूसरा डोज 12 हफ्ते बाद भी दिया गया फिर भी उनके पहले डोज का प्रभाव काफी अच्छा था अन्य देशों में कोविशील्ड  के बीच के दो डोज  के बीच भारत से ज्यादा अंतर् रखा गया है यूके  में जहां इसके लिए अंतराल 12 सप्ताह है ,वहां कनाडा में 16 सप्ताह का है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3w54Dwm
अगर कोरोना वेक्सीन के दूसरे डोज हो गयी है देरी तो नहीं है डरने की जरूरत ,यहां जाने क्यों अगर कोरोना वेक्सीन के दूसरे डोज हो गयी है देरी तो नहीं है डरने की जरूरत ,यहां जाने क्यों Reviewed by N on May 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.