माली की एक 25 वर्ष की महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया है यह संख्या डॉक्टरों की ओर से स्केन डिटेक्ट किए गए बच्चों की संख्या से 2 अधिक है।
इसके दौरान महिला के गर्भ में केवल 7 बच्चे होने की पुष्टि हुई थी खबर के अनुसार हालीमा सीसे से नाम की महिला ने 9 बच्चों का जन्म मोरक्को में दिया है माली सरकार ने विशेषज्ञ के मद्देनजर महिला को वहां भेजा था पश्चिम अफ्रीका के देश माली के डॉक्टर मां और उसके बच्चों की जिंदगी को लेकर चिंतित थे ऐसे में माली सरकार ने दखल दिया और मोरक्को भेजने का फैसला किया।
महिला के पति ने बताया कि मैं खुश हूं, बहुत खुश हूं मेरी पत्नी और बच्चे सब अच्छे से हैं माली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बच्चों में 5 लड़कियां और 4 लड़के हैं ऑपरेशन से इनका का जन्म हुआ है और यह ठीक है एक साथ 9 बच्चों का जन्म और उनका मामला है आमतौर पर जन्म से संबंधित जटिलताओं के चलते ऐसे बच्चे जीवित नहीं रह पाते हैं।
अभी तक 9 बच्चों को जन्म देने के दो ही मामले जानकारी में आए हैं इनमें 1971 में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया था 1999 मलेशिया में एक महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया था इनमें से कोई भी जीवित नहीं रह पाया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nQJ1Rj
OMG :एक महिला ने दिए 9 बच्चो को एक साथ जन्म ,सभी है एकदम ठीक
Reviewed by N
on
May 06, 2021
Rating:
Reviewed by N
on
May 06, 2021
Rating:




No comments: