क्या कोविन पोर्टल से सच में 15 करोड़ लोगो डेटा हैकिंग कर लिए गया है,अब केंद्र सरकार ने दिया इसका जवाब
केंद्र सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि भारत के कोविन पोर्टल की हैकिंग और डेटा लईक के दावे गलत थे।
सरकार की इस पोर्टल को हैक करने का डार्क वेब पर तथाकथितहैकर्स के दावे निराधार है वैक्सीन मामले प्रबंधन के लिए बने अधिकार प्राप्त समूह के अध्यक्ष डॉ आर. एस. शर्मा ने कहा हम समय समय पर उचित कदम उठाते रहते हैं जिससे यह सुनिश्चित हो कि लोगों का कोविन डाटा सुरक्षित है उन्होंने यह भी कहा कि इस कथित हैकिंग मामले की जांच इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कंप्यूटर में इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने की है।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ने गुरुवार को उन दावों का खंडन किया था इसमें कहा गया था कि कोविन पोर्टल को हैक कर लिया गया है और 15 करोड़ लोगों का डेटाबेस बिक्री के लिए तैयार है सरकार ने कहा कि को इन पर सभी टीकाकरण डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और हैकर्स के दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
आपको बता देंगे 'डार्क लीक मार्केट'के नाम से जाने वाले एक हैकर समूह ने ट्वीट करके हैकिंग का दावा किया था हैकर समूह ने कहा था कि उसके पास लगभग 15 करोड़ भारतीयों का डेटाबेस है यह सब लोग हैं जिन्होंने कोविन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करवाया है एक ने कहा कि वह इस डाटा को $800 डॉलर में दोबारा बेच रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3zpXokK
क्या कोविन पोर्टल से सच में 15 करोड़ लोगो डेटा हैकिंग कर लिए गया है,अब केंद्र सरकार ने दिया इसका जवाब
Reviewed by N
on
June 13, 2021
Rating:

No comments: