अब ट्रेन के इंजन ठीक करने का काम भी करेंगी महिलाएं ,रेलवे मंत्री ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

महिलाएं धीरे-धीरे पुरुषों के बराबर हो रही है महिला को  उन कामो में  भी काफी आगे आ गई है जो अब तक केवल पुरुष ही करते थे। 


इसका उदाहरण है महाराष्ट्र के कल्याणपुर गुड्स यार्ड्स  में माल गाड़ियों के लिए जांच माल गाड़ियों की जांच के लिए नियुक्त की गई नई महिला टीम रेल मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने इस विषय में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के कल्याण गुड्स यार्ड  में एक महिला टीम का गठन किया गया है। 



अब तक रेलवे के भारी कामों के लिए ज्यादातर पुरुषों की नियुक्ति ही होती थी खासकर मालगाड़ी से जुड़े अधिकतर कामों में पुलिस टीम ही नियुक्त किया जाता था पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'नारी शक्ति महाराष्ट्र के कल्याण गुड्स की यार्ड  में माल गाड़ियों की सघन जांच के लिए महिला टीम का गठन किया गया है टीम को अंडर गियर जांच ,एयर ब्रेक टेस्टिंग ,अंडरफ्रेम साइड पैनल और ऑन रैक अटेंशन के लिए तैनात किया गया है। 



 महिलाओं को इस तरह के कामों के लिए काफी कम नियुक्ति मिलती है रेलवे के भारी कामों के लिए केवल पुरुषों की नियुक्ति आई है ऐसा पहली बार हो रहा है कि पूरी टीम केवल महिलाएं की हो पश्चिम रेलवे स्टोर 2016 से ही महिलाओं को हेवी ड्यूटी में नियुक्ति देकर उनकी सहभागिता बढ़ा रहा है। 



2016 में पहली बार उदिता वर्मा को सहायक लोको पायलट के रूप में नियुक्ति दी गई थी और 2021 में पहली बार वसई स्टेशन पर एक इतिहास बना जब एक पूरी मालगाड़ी को लेकर महिला स्टाफ स्टेशन पर पहुँचा।




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TnQCeX
अब ट्रेन के इंजन ठीक करने का काम भी करेंगी महिलाएं ,रेलवे मंत्री ने वीडियो शेयर कर कही ये बात अब ट्रेन के इंजन ठीक करने का काम भी करेंगी महिलाएं ,रेलवे मंत्री ने वीडियो शेयर कर कही ये बात Reviewed by N on June 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.