अब एक दिन एक करोड़ वेक्सीन लगाने केलिए केंद्र सरकार ने कस ली है कमर ,यहां जाने क्या है उनकी योजना

कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने जिस तरह से लोग खौफ में है  उसको देखते हुए तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने व कमर कस ली है। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि सरकार हर दिन एक करोड़ लोगों को टीकाकरण की योजना बना रही है सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इसको मुमकिन बनाने की कोशिश की जा रही है इस योजना के तहत वैक्सीन कि 30 से 32 करोड खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। 



 योजना के मुताबिक को कोविशील्ड वेक्सीन  के 25 करोड खुराक हर महीने उपलब्ध कराने की बात कही गई है इसके अलावा पांच से सात करोड़ दूसरी वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी सूत्रों ने बताया कि देश भर में अप्रैल महीने में ही भारत में 75  टीकाकरण केंद्र थे जहां इस मुहिम को मुमकिन बनाया जा सकता है। 



 योजना है कि हर केंद्र पर प्रतिदिन 100 से डेढ़ सौ लोगों को टीका लगाया जाए आने वाले समय में कोविशील्ड  वैक्सीन का सिंगल शॉट ही रखा जाए इस पर चर्चा हो रही है यह आकलन किया जा रहा है कि क्या सिंगल शॉट ही वायरस से लड़ने में प्रभावी है जॉनसन एंड जॉनसन, स्पूतनिक लाइट और कोविशील्ड वैक्सीन एक ही तरह की प्रोसेस से बने हुए हैं जॉनसन एंड जॉनसन और स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज की ही वैक्सीन है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3c9FR6r
अब एक दिन एक करोड़ वेक्सीन लगाने केलिए केंद्र सरकार ने कस ली है कमर ,यहां जाने क्या है उनकी योजना अब एक दिन एक करोड़ वेक्सीन लगाने केलिए केंद्र सरकार ने कस ली है कमर ,यहां जाने क्या है उनकी योजना Reviewed by N on June 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.