इस देश में युवाओ की आयी कमी इसलिए बुड्ढे लोगो को नहीं दी जा रही नौकरी से रिटायरमेंट

आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन में काम करने के लिए युवा नहीं मिल रहे हैं तेजी से बुजुर्गों के देश में बदल रहा चीन अपने रिटायरमेंट पॉलिसी में बदलाव करने जा रहा है। 



काफी संख्या में लोग रिटायरमेंट के उम्र में पहुंच चुके हैं लेकिन उनको रिटायर नहीं किया जा रहा क्योंकि उनकी जगह पर काम करने वाले युवा नहीं मिल रहे हैं दरअसल हम दो हमारे दो कि सख्त पॉलिसी ने चीन को ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया जिससे यहां की एक पीढी  रिटायरमेंट तक पहुंच गई लेकिन उसके बाद कीपीढ़ी उनको वर्कप्लेस पर रिप्लेस करने के लिए कम पड़ रही है। 



कुछ दशक पहले चीन में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए एक बच्चा पैदा करने का ही कानून था जनसंख्या विस्फोट की वजह से चीन एक बच्चा से अधिक पैदा करने पर रोक लगा दी थी हालांकि 2016 में चीन ने अपने कानून में परिवर्तन करते हुए दो बच्चों की लिमिट तय की थी दरअसल चीन में कई दशक पहले जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ने लगी और इस विस्फोट जनसंख्या विस्फोट को देखते हुए ही चीन  में एक बच्चा पैदा करने का कानून बनाया गया लेकिन इसका नतीजा यह हुआ कि चीन में जन्म दर धीरे-धीरे कम होने लगी और इसी की वजह से 2016 में चीन ने 2 बच्चे का कानून पारित किया। 



लेकिन इसके बावजूद भी युवाओं की संख्या में काफी कमी हो गई यहां की एक और दो बच्चों की पॉलिसी वाली  पॉलिसी ने देश में बुजुर्गों की आबादी को बढ़ा दिया इसका परिणाम देश के मेन पावर पर पड़ने लगा कि इनमें पुरुष बुजुर्गों की अधिक संख्या हो गई जबकि युवाओं की संख्या कम हो गई है। 



अब चीन अपने रिटायरमेंट की एज में बदलाव करने जा रहा है यहां रिटायरमेंट का एज बढ़ाया जा सकता है जल्दी ही चीन पर इस पर मुहर भी लगा दी जा सकती है अब शादीशुदा लोग 3 बच्चे तक पैदा कर सकते हैं देश में जन्म दर में आ रही गिरावट को देखते हुए पोलितब्यूरो की मीटिंग में चीन और अपनी पॉलिसी बदली है राष्ट्रपति शी जिनपिंग सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा भी की है। 

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3p9huuT
इस देश में युवाओ की आयी कमी इसलिए बुड्ढे लोगो को नहीं दी जा रही नौकरी से रिटायरमेंट इस देश में युवाओ की आयी कमी इसलिए बुड्ढे लोगो को नहीं दी जा रही नौकरी से रिटायरमेंट Reviewed by N on June 01, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.