अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉक्टर एंथोनी फाउची ने भारत में वैक्सीनेशन डोज के गैप बढ़ाने पर सवाल खड़ा कर दिया है।
फाउची का कहना है कि वैक्सीन के बीच गैप बढ़ाने से लोगों में इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ सकता है फाउची के इस बयान के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में डॉ फाउची ने कहा था कि फाइजर जैसी 'एमआरएनए' वैक्सीन कि दोनों डोज के बीच तीन हफ्तों का औरमोर्डना कि दोनों डोज के बीच चार हफ्तों का गैप होना जरूरी है।
हमने हाल ही में देखा कि ब्रिटेन ने वैक्सीनेशन डोज के बीच गैप बढ़ा दिया है हालांकि इससे लोगों में संक्रमण का खतरा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ सकता है लोगों को सही समय पर वेक्शिनट करना जरूरी है हालांकि फाउची ने यह भी माना कि सप्लाई की दिक्कत होने पर अक्सर डोज के बीच गैप बढ़ाना जरूरी हो जाता है इसके जवाब में नीति आयोग के मेंबर डॉ वीके पॉल ने कहा कोविशिल्ड वैक्सीन के दोनों डोज़ के बीच गैप बढ़ने से लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
भारतीय परिदृश्य में वेक्सीन डोज के बीच गैप को कम करने के लिए वैज्ञानिक अध्ययनों की जरूरत है आपको बता दें कि हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट्स में वैक्सीन डोज के बीच गैप कम करने का समर्थन भी किया है डॉ वीके पॉल के अनुसार कोविड वैक्सीन के डोज में गैप बढ़ाने से लोगों को घबराने का चिंता करने की जरूरत नहीं है यह फैसला ध्यानपूर्वक लिया गया है।
हमें याद रखना चाहिए हमने डोज के बीच जब अंतर बढ़ाया तो हमने उन लोगों का ध्यान रखा था जिन्हें केवल एक ही दोज मिल पाई ऐसा इसलिए भी किया गया था कि कई और लोगों को पहली डोज मिल जाए और उनकी इम्यूनिटी एक हद तक बेहतर हो पाए उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की चिंताओं को संतुलित करने की जरूरत है हमें इन सभी बातों को लोगों के बीच ले जाने की जरूरत है।
हालांकि इस विषय पर जानकार लोगों को शामिल करते हुए उचित निर्णय को ही मंच पर लेकर जाना चाहिए उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह नेशनल इम्यूनाइजेशन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप द्वारा लिए गए फैसलों का पालन करें स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह फैसला बिल्कुल विज्ञान पर आधारित है और इससे लोगों को संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा।
आपको बता दी केंद्र सरकार ने वैक्सीन डोज के बीच गैप दूसरी बार बढ़ाया गया है इससे पहले दोनों डोज के बीच गैप 28 दिन से बढ़ाकर छह से 8 सप्ताह तक करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3vl8tR9
कोविशील्ड के दोनों डोज के बीच गैप बढ़ाने पर अमेरिका में उठे सवाल ,केंद्र सरकार ने दिया ये जवाब
Reviewed by N
on
June 13, 2021
Rating:

No comments: