OTT प्लेटफार्म पर मचा है एक्शन से लेकर हॉरर का धमाल

कोरोना संक्रमण के चलते आने वाले कुछ महीनो में सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स के खुलने पर संदेह की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही सिनेमाघरों के एक मात्र विकल्प बन गए है . नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज़्नी प्लस हॉट स्टार आदि ओटीटी प्लेटफॉर्म जबरदस्त नई वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज करने में लगे है. जिसके चलते यह जून का महीना धमाकेदार होने वाला है .


विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी' का हाल ही में प्रोमो लांच किया गया है.जिसमे विद्या बालन एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आरही हैं. फिल्म में विजय राज, नीरज काबी, इला, अरुण, शरत सक्सेना और बृजेन्द्र काला भी मुख्य भूमिका में हैं. 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का डायरेक्शन अमित मसूरकर ने किया है.


'सनफ्लॉवर' मुंबई कहानी है एक मिडिल क्लास हाउसिंग सोसाइटी मर्डर मिस्ट्री की , जिसमे सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी और मुकुल चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं.इसे राहुल सेन गुप्ता और विकास बहल ने लिखा है. यह ज़ी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 11 जून को रिलीज़ हो गयी है.


लोकी, ‘द गॉड ऑफ मिसचीफ' डिज्नी + हॉटस्टार पर 9 जून रिलीज हो चुकी है फिल्म में लोकी की भूमिका टॉम हिडल्सन ने निभाई है.


‘अवेक' फिल्म में विनाश के बाद की दुनिया की कहानी है. जिसमे इंसान नींद लेने की क्षमता खो देते हैं.जिसके चलते इंसानों के सोचने-समझने की शक्ति कम हो रही हैऔर हीरोइन इसकी तह तक पहुंच कर सब-कुछ सामान्य करना चाहती हैं.यह फिल्म 9 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.


‘ब्लैक समर' एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है.जोम्बीज़ और डरावनी कहानियो के शौकीनों को यह फिल्म खूब पसंद आएगी , यह सीरीज 17 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.


सत्यजीत रे  की कहानियो पर आधारित ‘रे' वेब सीरीज में प्यार, वासना, धोखा और सच्चाई पर वाली चार छोटी कहानियां होंगी. जिसमे मनोज वाजपेयी, केके मेनन, अली फजल और हर्षवर्धन मुख्य भूमिका में होंगे.यह 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RRRWXa
OTT प्लेटफार्म पर मचा है एक्शन से लेकर हॉरर का धमाल OTT प्लेटफार्म पर मचा है एक्शन से लेकर हॉरर का धमाल Reviewed by N on June 13, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.