पीएम मोदी ने बनाई केबिनेट में अब तक की सबसे युवा ब्रिगेड ,ये है सबसे कम के केबिनेट मंत्री

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद नई मंत्री परिषद कीऔसत  उम्र 61 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष हो गई है। 



मंत्रिपरिषद में 35 वर्षीय निशित प्रमाणिक सबसे कम उम्र के मंत्री है जो पश्चिम बंगाल के कूच -बिहार से सांसद है इनमें सबसे अधिक आयु के सदस्य ओमप्रकाश है जो 72 बरस के हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई मंत्रिपरिषद में 77 सदस्य हैं। 



इसमें 50 वर्ष से कम आयु के मंत्रियों में स्मृति ईरानी, मनसुख मंडावरिया, किरेन रिजीजू, कैलाश चौधरी ,संजीव बलयान ,अनुराग ठाकुर ,डॉक्टर भारती ,प्रवीण पवार ,अनुप्रिया सिंह पटेल, शांति ठाकुर , जॉन बारला  और डॉक्टर मुरूगन शामिल है। 



केंद्रीय मंत्री परिषद ने बुधवार को महत्वपूर्ण फेरबदल की और विस्तार में 40 मंत्रियों ने शपथ ली इससे पहले डॉ हर्षवर्धन , रमेश पोखरियाल निशंक ,रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया शपथ लेने वाले एवं पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ,नारायण राणे ,भूपेंद्र यादव आदि शामिल है वहीं जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला ,अनुराग ठाकुर ,हरदीप सिंह पुरी ,मनसुख मंडपिया आरके सिंह ,किरण रिजिजू नेहरू कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3yygkwx
पीएम मोदी ने बनाई केबिनेट में अब तक की सबसे युवा ब्रिगेड ,ये है सबसे कम के केबिनेट मंत्री पीएम मोदी ने बनाई केबिनेट में अब तक की सबसे युवा ब्रिगेड ,ये है सबसे कम के केबिनेट मंत्री Reviewed by N on July 08, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.