आयुष मंत्रालय ने प्रेस रिलीज कर गिलोय से लिवर खराब होने वाले दावे को बताया गलत ,यहां जाने क्या कहा आयुष मंत्रालय ने
कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि गिलोय से लीवर खराब हो रहा है लेकिन आयुष मंत्रालय ने आज एक अध्ययन में किए गए उन दावों का खंडन किया है जिसमें गिलोय से लीवर खराब होने का दावा किया गया है।
इस नए दावे में आमतौर पर गिलोय या गुडुची के रूप में जाने वाली जड़ी बूटी के इस्तेमाल से मुंबई में 6 मरीजों की लीवर खराब होने का दावा किया है हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि मुंबई में पिछले साल सितंबर से दिसंबर के बीच गिलोय के सेवन से होने वाले लिवर खराब होने के करीब 6 मामले देखे गए हैं अब आयुष मंत्रालय ने इस पर कहा है कि गिलोय का लिवर डैमेज से जोड़ना पूरी तरह से भ्रम पैदा करने वाली बात है।
आयुष मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा है कि गिलोय जड़ी बूटी पर इस तरह के जहरीले प्रकृति का लेबल लगाने से लेखकों को मानक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पौधों की सही पहचान करने की कोशिश करनी चाहिए थी, जो उन्होंने नहीं की आयुष मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी किया है ,उसमें भी लिखा है ,कि आयुष मंत्रालय ने जर्नल ऑफ क्लीनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल हेपेटोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट पर ध्यान दिया है जो कि लीवर के अध्ययन के लिए इंडियन नेशनल एसोसिएशन की एक सहकर्मी की समीक्षा की गई पत्रिका है।
इस अध्ययन में उल्लेख किया गया है कि आमतौर पर गिलोय या गुडुची के रूप में जाने वाली जड़ी बूटी टीनोस्पोरा कोर्डीफोलिया के उपयोग से मुंबई में 6 मरीजों की लीवर फेलियर का मामला देखने को मिला प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया है कि मंत्रालय को लगता है कि अध्ययन के लेखक मामलों के सभी आवश्यक विवरण को व्यवस्थित प्रारूप में रखने में काफी विफल रहे।
इसके अलावा गिलोय को लिवर की खराबी से जोड़ना भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के लिए भ्रामक और विनाशकारी होगा क्योंकि आयुर्वेद में जड़ी बूटी गिलोय का उपयोग काफी लंबे से लंबे समय से किया जा रहा है और विभिन्न विकारों के प्रबंधन में गिलोय की प्रभावकारिकता अच्छी तरह से स्थापित है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hmHm49
आयुष मंत्रालय ने प्रेस रिलीज कर गिलोय से लिवर खराब होने वाले दावे को बताया गलत ,यहां जाने क्या कहा आयुष मंत्रालय ने
Reviewed by N
on
July 08, 2021
Rating:

No comments: