भारतीय रेलवे ने आज शुरू की 'भारत दर्शन', विशेष ट्रैन इस ट्रैन में यात्री 13 दिन की करेंगे यात्रा ,जानिए इसके बारे में

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम आज से 'भारत  दर्शन ट्रैन 'शुरू  हो गयी है 29 अगस्त से यात्रा को जाने वाली यह ट्रैन वापस 12 सितंबर को वापस आएगी ये ट्रैन पुरे 13दिन धार्मिक यात्रा करेगी भारत दर्शन ट्रैन सात ज्योतिलिंग के साथ ही द्वारिका और स्टेचू ऑफ यूनिट तक पहुंचाएगी 

भारत दर्शन ट्रैन सात ज्योतिलिंग के साथ ही द्वारिका और स्टेचू ऑफ़ यूनिट के दर्शन करवांने के लिए पहुंचाएगी ये यात्रा गोरखपुर से शुरू होगी यात्री देवरिया,जौनपुर सिटी,लखनऊ ,कानपूर ,झाँसी वाराणसी से भी अपनी यात्रा शुरू की जा सकती है और ये दुबारा से इन्ही स्टेशनो पर रुकते  हुए गोरखपुर पहुंचेगी 

ये ट्रैन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम घुमाते हुए द्वारिका पहुंचेगी और वह द्वारिकादिश मंदिर और सोमनाथ के दर्शन करने के बाद ट्रैन पुणे के लिए निकलेगी और ये ट्रैन पुणे में धृष्णेश्वर नासिक और भीमशकर जैसी जगहों के दर्शन करवाएगी 

भारतीय रेलवे  ने इस पैकेज का शुक्ल एक यात्री 12285 रूपये है ये 11रात और12 दिन की यात्रा यात्रियों को ट्रैन  के स्लीपर क्लास से सफर करने को मिलेगा यह धर्मशाला या होटल में रुकने की सुविधा भी है और इसके अलावा यात्रियों को तीनो वक्त का भोजन दिया जाएगा और धर्मशाला में रुकने और बसों से जगहों पर घुमाने की सुविधा मिलेगी 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WAfeDd
भारतीय रेलवे ने आज शुरू की 'भारत दर्शन', विशेष ट्रैन इस ट्रैन में यात्री 13 दिन की करेंगे यात्रा ,जानिए इसके बारे में भारतीय रेलवे ने आज शुरू की 'भारत दर्शन', विशेष ट्रैन इस ट्रैन में यात्री 13 दिन की करेंगे यात्रा ,जानिए इसके बारे में Reviewed by N on August 29, 2021 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.