पीएम मोदी का अपने मंत्रियों को सख्त आदेश ,कैसे करना है जनता के लिए काम ,दी ये नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने मंत्री परिषद के साथ बैठक की उन्होंने निर्देश दिया की वे ऐसे दावे करे जिसको वो पूरा कर सके। 


 और मंत्रालयों में सलाहकारों की भूमिका में अपने रिश्तेदारों को नियुक्त नहीं करें सूत्रों ने बताया की केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्ष्ता लरते हुए मोदी ने मीडया और सार्वजनिक तोर पर गैर जरूरी टिप्पणियों का हवाला दिया और मन्त्रोयों से स्पष्ट तोर पर कहा है की वे केवल तथ्यों को बताएं या ऐसे दावें करें जो स्थापित हो सकें। 


पीएम ने मंत्रियों से ये भी कहा की वे अपने सबंधित मंत्रालयों में या विभागों में सलाहकारों की भूमिका में अपने रिश्तेदारों को नियुक्त नहीं करे शाशन की गति और दिशा सुधारने के लिए मोदी ने कहा की केबिनेट के मंत्रियों और राज्यों के मंत्रियों के बीच सही तरिके से समन्वय होना चाहिए उन्होंने मंत्रियों से कहा कि उनका संवाद अपने मंत्रालयों के सचिवों जैसे शीर्ष अधिकारियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। 


उनका संवाद पदक्रम में अपेक्षाकृत निचले स्तर के अधिकारियों जैसे संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों से भी होना चाहिए ताकि इन अधिकारियों को लगे कि वे भी टीम का हिस्सा है मोदी ने कहा की मंत्रियों को अधिकारियो को प्रोत्साहित करना चाहिए धानमंत्री ने कहा कि मंत्रियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक दफ्तर पहुंच जाना चाहिए और कुछ मंत्रियों को उनके निर्देश पर ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें यह करना चाहिए। 


मोदी ने कहा की उन्होंने कई बार अपने केबिनेट सहयोगियों को अनुशाशन ,समय की पाबंदी और काम करने की  प्रतिबद्धता के संदर्भ में नेतृत्व करने के लिए कहा हैउन्होंने कहा की शीर्ष मंत्री वक्त की पाबंदी करेंगे तो इसका पॉजिटिव असर उनके संबंधित मंत्रालयों की  रचनात्मकता और दक्षता पर और समूची सरकार के कामकाज पर भी पड़ेगा। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




पीएम मोदी का अपने मंत्रियों को सख्त आदेश ,कैसे करना है जनता के लिए काम ,दी ये नसीहत पीएम मोदी का अपने मंत्रियों को सख्त आदेश ,कैसे करना है जनता के लिए काम ,दी ये नसीहत Reviewed by N on August 29, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.