ये सितारे थे ड्रीम गर्ल के प्यार में पागल ,नम्बर तीन के प्यार की तो नहीं थी दुनिया को भनक

हेमा मालिनी अपने जमाने की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी उन्होंने अपने जमाने में बॉलीवुड में कई सालो तक राज किया है हेमा मालिनी फ़िलहाल 70 साल की हो चुकी है। 


 लेकिन इस उम्र भी वो काफी खूबसूरत और एनर्जेटिक है हेमा मालिनी ने चार बच्चो के पिता धर्मेंद्र से शादी की है। 


 लेकिन कम ही लोगो को पता है की हेमा मालिनी पर  धर्मेंद्र के आलावा और भी टीम एक्टर फ़िदा थे वे हेमा मालिनी को जान से भी ज्यादा चाहते थे लेकिन हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के लिए सबको ठुकरा दिया आज हम आपको उनके चेहतो के बारे में बताते है। 


संजीव कुमार :संजीव कुमार हेमा मालिनी पर दिलो जान से चाहते थे वे हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी न हो सकी पहले हेमा की माँ ने संजीव कुमार से शादी के लिए मना क्र दिया लेकिन बाद में संजीव कुमार ने जितेंद्र को प्रोजल लेकर भेजा तो हेमा ने उसे भी स्वीकार कर दिया  इसके बाद संजीव कुमार का दिल टूट गया और उन्होंने गम में शराब पीना शुरू कर दिया। 


जितेंद्र :जितेंद्र भी हेमा मालिनी से प्यार करते थे और उन्होंने भी हेमा को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन उस समय धर्मेंद्र से अफेयर होने की वजह से वो कामयाब नहीं हो सके। 


3 राजकुमार :इन दोनों के आलावा राजकुमार भी हेमा मालिनी पर फ़िदा थे और शादी करने के इच्छुक थे लेकिन हेमा मालिनी ने उन्हें भी मना कर दिया था आखिरकार परिवार की मर्जी के खिलाफ हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




ये सितारे थे ड्रीम गर्ल के प्यार में पागल ,नम्बर तीन के प्यार की तो नहीं थी दुनिया को भनक ये सितारे थे ड्रीम गर्ल के प्यार में पागल ,नम्बर तीन के प्यार की तो नहीं थी दुनिया को भनक Reviewed by N on September 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.