साऊथ इंडस्ट्री आजकल बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह काफी फेमस हो गयी थी वहां के स्टार्स के भी करोड़ फैन हो गए है।
साऊथ इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक कॉमेड्यन है उनकी कॉमेडी देखकर हँसते -हँसते लोगो की आँखों में आंसू आ जाते है लेकिन आज साऊथ इडंस्ट्री के एक कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
वो थे तेलगु कॉमेडियन वेणु माधव वेणु की उम्र 39 साल थी उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था।
उन्हें लिवर और किडनी से संबंधित कोई बीमारी थी जब उनकी हालत ज्यादा खराब हो गयी तो मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके नि’धन पर शोक व्यक्त किया है वही मीडया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया की एक्टर वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे।
डॉक्टर्स के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस लीवेणु माधव के आकस्मिक निधन से पुरे टॉलीवुड में शोक की लहर है वेणी के फेन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है उनकी लास्ट फिल्म Dr.Paramanandaiah Students थी जो अभी तक रिलीज नहीं हुयी पिछले कुछ सालो से वो राजनीती में रूचि दिखा रहे थे।
उन्होंने तेलगु देशम पार्टी के लिए चुनाव -प्रचार भी किया था वेणु ने तमिल और तेलगु में लगभग 20 फिल्मो में काम किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
साऊथ के इस बड़े कॉमेडियन का किडनी की बीमारी की वजह से हुआ आकस्मिक निधन ,पुरे टॉलीवुड में शोक की लहर
Reviewed by N
on
September 25, 2019
Rating:
No comments: