चिन्मयानंद केस :छात्रा के अरेस्ट होने पर बॉलीवुड सितारों ने दिया ये रिएक्शन ,बोले क्या ये भारत में हो रहा है

छात्रा से रेप के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद बुरी तरह स ेघिर गए है इस मामले में आरोप लगाने वाली छात्रा पर शिकंजा कसा गया है। 


 छात्रा पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप लगाया गया है इसी के चलते उसे बुधवार सुबह अरेस्ट क्र जेल भेज दिया गया है वही छात्रा के वकील द्वारा कोर्ट में दाखिल की गयी जमानत की अर्जी को भी कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया  है अदालत ने छात्रा को 14  दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में रहने के आदेश दिए है छात्रा की गिरफ्तारी के बाद अब बॉलीवुड स्टार्स का गुस्सा फूटा है। 


हर उद्दे पर अपनी खुलकर राय देने वाली स्वरा भास्कर ने इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है  बेटी इन्हीं से बचाओ, शर्म इसके और भी कई  सितारों  ने ट्विटर के जरिये इस बात का विर्ध किया है आपकी जानकारी के लिए बता दे की छात्रा पर  पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद से फिरौती मांगने का  आरोप  था। 


 फिरौती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने छात्रा और तीन साथियो पर पुलिस केस दर्ज किया है। 


 पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में जेल में बंद सचिन उर्फ सोनू और विक्रम सिंह को मंगलवार को एसआईटी ने रिमांड पर लिया था जेल से निकलने के बाद दोनों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया और इसके बाद एसआईटी दोनों को लेकर पुलिस लाइन स्थित कैंप कार्यालय पहुंची थी। 






इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




चिन्मयानंद केस :छात्रा के अरेस्ट होने पर बॉलीवुड सितारों ने दिया ये रिएक्शन ,बोले क्या ये भारत में हो रहा है चिन्मयानंद केस :छात्रा के अरेस्ट होने पर बॉलीवुड सितारों ने दिया ये रिएक्शन ,बोले क्या ये भारत में हो रहा है Reviewed by N on September 26, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.