दीवाली से पहले सरकार ने दिया जनता को खास तोहफा ,इन चीजों को कर दिया एकदम सस्ता ,यहाँ जाने पूरी जानकारी
1अक्टूबर से जीएसटी की नई दरें लागु होने वाली है आपको बता दे की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्य्क्षता ने हुयी।
37 वी जीएसटी काउन्सिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए जो 1 अक्टूबर से लागु की जाएगी इसका मतलब है 1 अक्टूबर से कई चीजे सस्ती तो कई चीजे महंगी भी हो जाएगी आज हम आपको बताते है की कोनसी चीजे सस्ती और कोनसी चीजे महंगी होने वाली है।
1 जीएसटी काउन्सिल से होटल इंडस्ट्री को काफी फायदा मिला है अब 100 रूपये के किराये पर टेक्स नहीं लगेगा वही इसके बाद 7500 रुपये तक टैरिफ वाले रूम के किराए पर अब सिर्फ 12 फीसदी जीएसटी देना होगा इसी तरह 7500 रुपये से ज्याटा टैरिफ वाले होटल रूम के किराए पर जीएसटी 18 फीसदी कर दिया गया है अब तक होटल रूम पर 28 फीसदी कर लगता था।
2 इसका फायदा ऑटो इंडस्ट्री को भी हुआ है जीएसटी काउन्सिल ने 28 फीसदी के जीएसटी डेडरे में आने वाले 10 से 13 सीटों तक के पेट्रोल डीजल वाहनों पर सेस को घटा दिया है 1200 सीसी के पेट्रोल वाहनों पर सेस की दर 1 फीसदी और 1500 सीसी के डीजल वाहनों पर 3 फीसदी कर दिया गया है दोनों तरह के वाहनों पर सेस की मौजूदा दर 15 फीसदी है वही जीएसटी की दर 28 फीसदी है मारुती सुजुकी ने कई मॉडल्स के दाम घटा दिए हैं, उनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के10, स्विफ्ट डीजल, सिलेरियो, बलेनो डीजल, इग्निस, डिजायर डीजल, टूर एस डीजल, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस शामिल हैंबता दें कि इनके अलावा कंपनी की अन्य कारों और डिजायर, स्विफ्ट व बलेनो के पेट्रोल मॉडल्स की कीमत नहीं कम हुई है।
3 जीएसटी काउन्सिल की बैठक में सुखी इमली पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है इससे पहले 5 फीसदी जीएसटी लगता था।
4 इसके साथ ही समुद्री नौकाओं का ईंधन, ग्राइंडर, हीरा, रूबी, पन्ना या नीलम को छोड़कर अन्य रत्नों पर टैक्स की दर घटा दी है.भारत में नहीं बनने वाले कुछ विशेष किस्म के रक्षा उत्पादों को भी जीएसटी से छूट दी गई है।
5 लेकिन ट्रेन के डिब्बे और वेगन पर जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी कर दिया है।
6 पेय पदार्थो पर भी जीसेटी बढ़ा दी गयी है वर्तमान जीएसटी 18 फीसदी दर की जगह 28 फीसदी की दर से टेक्स और 12 फीसदी का अतिरिक्त सेस लगाया गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
दीवाली से पहले सरकार ने दिया जनता को खास तोहफा ,इन चीजों को कर दिया एकदम सस्ता ,यहाँ जाने पूरी जानकारी
Reviewed by N
on
September 26, 2019
Rating:
No comments: